Robin Uthappa: शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। रॉबिन उथप्पा ने गिल की कप्तानी पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात कही है।
‘देखने वाली बात होगी...’ वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर रॉबिन उथप्पा ने कही बड़ी बात, रोहित शर्मा के साथ होगा बदलाव

Robin Uthappa on Shubman Gill Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के नए युग की शुरुआत होने जा रही है। शुभमन गिल को आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके हाथों में टीम इंडिया की बागडोर आने के बाद क्रिकेट जगत में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे नए दौर की शुरुआत मान रहे हैं, तो कुछ अब भी रोहित शर्मा के अनुभव को मिस करने वाले हैं।
गिल की कप्तानी ने भारतीय वनडे क्रिकेट में नई ऊर्जा भर दी है। हालांकि, इस फैसले ने फैंस के बीच उत्सुकता भी बढ़ा दी है कि क्या गिल अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा पाएंगे। इसी बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने गिल की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
नए कप्तान के रूप में गिल के साथ शुरू हो रहा है नया दौर
2023 के वनडे विश्व कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार नेतृत्व के बाद यह माना जा रहा था कि रोहित शर्मा वनडे कप्तान के रूप में अपनी पारी जारी रखेंगे। लेकिन बीसीसीआई ने एक बड़ा और साहसिक फैसला लेते हुए युवा गिल को टीम की कमान सौंप दी।
रोहित शर्मा ने अब तक भारत की ओर से 56 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 42 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 12 में हार का सामना किया है। उन्हें व्हाइट-बॉल क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है। अब उनके बाद गिल का कप्तान बनना भारतीय क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।
Robin Uthappa बोले ‘रोहित के साथ दिखेगा हल्का बदलाव’
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह देखने वाली बात होगी कि शुभमन गिल वनडे क्रिकेट को किस अंदाज में खेलते हैं। वह टीम के लिए क्या मानक और दिशा तय करते हैं। मुझे लगता है कि वहाँ थोड़ा बदलाव होगा, खासकर जब रोहित शीर्ष क्रम पर शुभमन के साथ होंगे।”
उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा कि यह गिल के लिए एक बड़ा मौका है, जिससे वह कप्तान के तौर पर खुद को स्थापित कर सकें। उन्होंने जोड़ा कि यह नई जिम्मेदारी गिल को अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने और टीम को नई दिशा देने का शानदार अवसर देगी।
READ MORE HERE:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आजम बने स्पिनर? सीरीज में दे सकते है सबको सरप्राइज
Prithvi Shaw: शतक मारने के बाद पृथ्वी शॉ ने खोया आपा, पूर्व टीम मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े