RJ Mahvash On Most Handsome Cricketer: आरजे महवेश ने SPORTS YAARI को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें टीम इंडिया में सबसे ज्यादा हैंडसम क्रिकेटर कौन लगता है।
RJ Mahvash SPORTS YAARI Interview: टीम इंडिया में सबसे 'हैंडसम' क्रिकेट कौन? देखें आरजे महवेश ने किसका लिया नाम

RJ Mahvash On Most Handsome Cricketer SPORTS YAARI: सोशल मीडिया क्वीन और चैंपियंस लीग टी10 के पहले संस्करण में सुप्रीम स्ट्राइकर्स टीम की सह-मालकिन आरजे महवेश ने SPORTS YAARI को टूर्नामेंट के ट्रॉफी लॉन्च के दौरान इंटरव्यू दिया। महवेश से कई सवाल पूछे गए। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि उन्हें टीम इंडिया में सबसे 'हैंडसम' क्रिकेटर कौन लगता है?
महवेश ने इस सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। तो आइए जानते हैं टीम इंडिया के सबसे हैंडसम क्रिकेटर में महेवश ने किस खिलाड़ी का नाम लिया।
RJ Mahvash ने किसे बताया सबसे हैंडसम क्रिकेटर?
हमारे रिपोर्टर प्रियांशु नवानी ने पूछा कि इंडियन टीम में सबसे हैंडसम क्रिकेटर कौन है? इसके जवाब में महवेश ने कहा, "मेरे हिसाब से क्रिकेट को उसकी स्किल पर देखा जाना चाहिए। जो भी अच्छा खेलता है, उसकी शक्ल खुद पूरे इंडिया को अच्छी लगने लगती है।"
क्रिकेट टीम की मालकिन बनने पर क्या बोलीं आरजे महवेश?
महवेश से पूछा गया कि रेडियो से लेकर क्रिकेट टीम तक का सफर... आप क्रिकेट टीम की मालिक बन गई हैं, तो आपको कैसा लग रहा है?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, "बहुत अच्छी लगने की चीज है और अच्छा ही लग रहा है।" फिर उनसे पूछा गया कि टीम का सबसे तगड़ा विरोधी कौन है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मेरा कोई विरोधी नहीं है। मैं बहुत कॉन्फिडेंट हूं और सारी टीम हमसे डरें कि इनकी टीम बहुत अच्छी हो, बहुत मजबूत बनी है। मैं अपने ऑक्शन परफॉर्मेंस से बहुत कॉन्फिडेंट हूं।"
टीम के दूसरे सह मालिक से विरोध टीम पर पूछा गया सवाल
टीम के दूसरे सह मालिक मिस्टर अमित से भी विरोधी टीम को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "गुजरात की टीम थोड़ा सा कॉम्पिटीशन है। पटेल भाई की टीम है। आजकल गुजराती छाए हुए हैं, तो मुझे लगता है कि उनके साथ थोड़ा सा कॉम्पिटीशन रहेगा।"