CLT10: आरजे महवश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स को CLT10 के पहले सीजन का खिताब गंवाना पड़ा। फाइनल में टीम को सुपर सॉनिक ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
RJ महवश की टीम को CLT10 के फाइनल में मिली करारी हार, Super Sonic ने 10 विकेट से रौंदा

CLT10 Final RJ Mahvash Lost, Super Sonic Champion: नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेले गए CLT10 के खिताबी मुकाबले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर RJ महवश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। फाइनल में सुपर सॉनिक टीम ने सिर्फ 34 गेंदों में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली थी।
बता दें कि CLT10 टूर्नामेंट 22 से 24 अगस्त के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। यह टूर्नामेंट का पहला सीजन था। टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला गया था। सभी टीमों में एक-एक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद था।
सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने बुरी तरह गंवाया मैच (CLT10)
खिताबी मुकाबले में RJ महवश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बोर्ड पर लगाए थे। रन चेज के लिए मैदान पर उतरी सुपर सॉनिक की टीम ने सिर्फ 34 गेंदें में यानी 6 ओवर से पहले जीत अपने नाम कर ली थी।
View this post on Instagram
पहले बैटिंग में फ्लॉप हुई सुप्रीम स्ट्राइकर्स
पहले बैटिंग करने वाली सुप्रीम स्ट्राइकर्स के कप्तान शॉन मार्श सिर्फ 18 रन बनाकर रिटायर आउट हो गए थे। 30 रन पर 3 विकेट गंवाने के साथ टीम का हालत काफी खस्ता थी।
फिर टीम के लिए पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे उज्ज्वल ने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 59 रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
View this post on Instagram
सुपर सॉनिक की दमदार बैटिंग
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी सुपर सॉनिक की टीम ने शुरुआती 2 ओवर में ही अपना रंग दिखा दिया। पहले ओवर में टीम के कप्तान ड्वेन स्मिथ ने 19 रन लिए। फिर दूसरे ओवर में टीम ने 21 रन कूटे। टीम ने 2 ओवर में ही 40 रन बोर्ड पर लगा लिए थे। फिर इसी तरह सुपर सॉनिक के बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए सिर्फ 34 गेंदों में जीत अपने खाते में डाल ली।
Read more: सरफराज खान ने 8 दिन के अंदर ठोका दूसरा शतक, BCCI में बैठे सिलेक्टर्स के छूटे पसीने