RJ Mahvash Exclusive Interview: आरेज महवेश ने SPORTS YAARI को दिए इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल को लेकर बात की। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।
RJ Mahvash SPORTS YAARI Exclusive Interview: एशिया कप 2025 के स्क्वॉड से नजरअंदाज हुए युजवेंद्र चहल, क्या रहा आरजे महावश का रिएक्शन?

RJ Mahvash On Yuzvendra Chahal Asia Cup 2025: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और चैंपियंस लीग टी10 के पहले संस्करण में सुप्रीम स्ट्राइकर्स टीम की सह-मालकिन आरजे महवेश (RJ Mahvash) ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। महवेश से एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्क्वॉड से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर रखने सवाल पूछा गया। जवाब देते हुए उन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर भी दिलचस्प रिएक्शन दिया।
टूर्नामेंट के ट्रॉफी लॉन्च के दौरान हमारे रिपोर्टर प्रियांशु नवानी ने महवेश से पूछा कि आप पंजाब किंग्स की फैन हैं, तो श्रेयस अय्यर के ना चुने जाने पर आपको दुख है?
आरजे महवेश ने दिया जवाब
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि स्क्वॉड में उनकी जगह होनी चाहिए थी, क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।"

युजवेंद्र चहल पर भी दिया रिएक्शन
अय्यर के सवाल पर जवाब देते हुए महवेश ने कहा, "मुझे यह भी लगता है कि युजी (युजवेंद्र चहल) और जायसवाल भी होने चाहिए, क्योंकि वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।"

चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
महवेश ने इस बात का भी जिक्र किया कि चहल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बताते चलें कि अब चहल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ चुके हैं।
चहल ने भारत के लिए 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके चहल ने 96 विकेट चटकाए हैं। मौजूदा वक्त में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 99 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं।
टीम इंडिया के लिए चहल का पिछला मैच
गौरतलब है कि चहल ने टीम इंडिया के लिए पिछला मैच अगस्त, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था। इसके बाद वह टीम में अपनी जगह नहीं बना सके है। भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले चहल ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेल लिए हैं।
Read more: जब वीरेंद्र सहवाग और हेड कोच के बीच हुई 'भयंकर लड़ाई', फिर वीरू ने ऐसे दिया जवाब
क्या रिंकू सिंह की शादी में आएंगे बॉलीवुड किंग शाहरुख खान? स्टार क्रिकेटर ने कर डाला बड़ा खुलासा