RJ MAHAVASH EXCLUSIVE INTERVIEW: आईपीएल में टीम खरीदने वाली है आरजे महावश? SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

RJ Mahavash CLT10 लीग की नीलामी में हिस्सा लेकर सुर्खियों में हैं। स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम खरीदने की इच्छा जताई

iconPublished: 01 Aug 2025, 10:23 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 10:24 PM

RJ Mahavash Exclusive Interview: आरजे महवश इन दिनों अपने प्रोफेशनल काम और पर्सनल लाइफ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। इसी दौरान उन्होंने CLT10 लीग के पहले सीज़न की नीलामी में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की।

इस नीलामी के दौरान RJ Mahavash ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा IPL टीम को लेकर खुलासा किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस इंटरव्यू में उन्होंने IPL में अपनी खुद की टीम खरीदने की इच्छा भी जताई, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया और यह बात चर्चा का विषय बन गई।

IPL में टीम खरीदना चाहती हैं RJ Mahavash

स्पोर्ट्स यारी से CLT10 नीलामी के दौरान बातचीत करते हुए आरजे महवश (RJ Mahavash) से जब एंकर निशांत पूनिया के क्रिकेट से जुड़ाव के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने IPL को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर कर दी। उन्होंने कहा, “मैं बचपन से क्रिकेट देख रही हूं और खासकर भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में भारत को सपोर्ट करना हमेशा से मजेदार रहा है। मेरा सपना हमेशा से रहा है कि मैं IPL में एक टीम खरीदूं। हो सकता है यह सपना जल्द पूरा हो जाए। लेकिन फिलहाल की शुरुआत CLT10 से कर रही हूं।”

WhatsApp Image 2025 08 01 At 22 15 16 418961b4

22 से 24 अगस्त तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

क्रिकेट का रोमांच अब और भी तेज होने वाला है, क्योंकि 22 अगस्त से शुरू हो रही है CLT10 लीग, जो सिर्फ 10-10 ओवर के फॉर्मेट में खेली जाएगी। यह टूर्नामेंट महज तीन दिन चलेगा और 24 अगस्त को इसका समापन होगा। छोटे फॉर्मेट में होने वाले इन मुकाबलों से फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन और भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने की उम्मीद है।

CLT10 players Auction 2025

तेज फॉर्मेट की इस लीग को लेकर उत्साह इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें किसी प्रोफेशनल क्लब की नहीं, बल्कि फैंस के चहेते सेलिब्रिटी और डिजिटल इंफ्लुएंसर्स की होंगी। यही कारण है कि यह लीग खासतौर पर युवा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।

Read more: आकाशदीप को मंहगा पड़ सकता है ये सेलिब्रेशन! बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर रखा हाथ; क्या कहता है ICC का नियम?

India vs England 5th Test: काली पट्टी नहीं, वाइट बैंड पहनकर खेलने उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी; क्या है पूरा माजरा?

हो जाता बड़ा पंगा! बेन डकेट को आउट करके आकाश दीप करने वाले थे कुछ ऐसा; केएल राहुल ने रोक लिया, VIDEO वायरल

Follow Us Google News