RJ Mahavash CLT10 लीग की नीलामी में हिस्सा लेकर सुर्खियों में हैं। स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम खरीदने की इच्छा जताई
RJ MAHAVASH EXCLUSIVE INTERVIEW: आईपीएल में टीम खरीदने वाली है आरजे महावश? SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

RJ Mahavash Exclusive Interview: आरजे महवश इन दिनों अपने प्रोफेशनल काम और पर्सनल लाइफ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। इसी दौरान उन्होंने CLT10 लीग के पहले सीज़न की नीलामी में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की।
इस नीलामी के दौरान RJ Mahavash ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा IPL टीम को लेकर खुलासा किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस इंटरव्यू में उन्होंने IPL में अपनी खुद की टीम खरीदने की इच्छा भी जताई, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया और यह बात चर्चा का विषय बन गई।
IPL में टीम खरीदना चाहती हैं RJ Mahavash
स्पोर्ट्स यारी से CLT10 नीलामी के दौरान बातचीत करते हुए आरजे महवश (RJ Mahavash) से जब एंकर निशांत पूनिया के क्रिकेट से जुड़ाव के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने IPL को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर कर दी। उन्होंने कहा, “मैं बचपन से क्रिकेट देख रही हूं और खासकर भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में भारत को सपोर्ट करना हमेशा से मजेदार रहा है। मेरा सपना हमेशा से रहा है कि मैं IPL में एक टीम खरीदूं। हो सकता है यह सपना जल्द पूरा हो जाए। लेकिन फिलहाल की शुरुआत CLT10 से कर रही हूं।”

22 से 24 अगस्त तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
क्रिकेट का रोमांच अब और भी तेज होने वाला है, क्योंकि 22 अगस्त से शुरू हो रही है CLT10 लीग, जो सिर्फ 10-10 ओवर के फॉर्मेट में खेली जाएगी। यह टूर्नामेंट महज तीन दिन चलेगा और 24 अगस्त को इसका समापन होगा। छोटे फॉर्मेट में होने वाले इन मुकाबलों से फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन और भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने की उम्मीद है।
तेज फॉर्मेट की इस लीग को लेकर उत्साह इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें किसी प्रोफेशनल क्लब की नहीं, बल्कि फैंस के चहेते सेलिब्रिटी और डिजिटल इंफ्लुएंसर्स की होंगी। यही कारण है कि यह लीग खासतौर पर युवा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।