RJ MAHAVASH EXCLUSIVE INTERVIEW: आईपीएल में कौन सी टीम है आरजे महावश की फेवरिट टीम? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

RJ Mahavash: स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में आरजे महवश ने अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम का खुलासा किया। उन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी की जीत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

iconPublished: 01 Aug 2025, 11:20 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

RJ Mahavash Favourite IPL Team: आरजे महवश इन दिनों सिर्फ अपने पेशेवर और निजी जीवन को लेकर नहीं, बल्कि खेलों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर अपने दमदार विचारों के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने CLT10 लीग के पहले सीजन की नीलामी में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने समझदारी से अपनी टीम का चुनाव किया और अपनी रणनीतिक सोच से सभी को प्रभावित किया।

स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में महवश (RJ Mahavash) ने क्रिकेट को लेकर अपने जुनून के साथ-साथ महिलाओं को स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में आगे बढ़ाने की अपनी सोच साझा की। उन्होंने न सिर्फ IPL में टीम खरीदने की इच्छा जताई, बल्कि ये भी बताया कि आईपीएल में उनकी पसंदीदा टीम कौन सी है।

RJ Mahavash ने बताई पसंदीदा टीम

स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान आरजे महवश (RJ Mahavash) ने आईपीएल को लेकर अपनी पसंदीदा टीम का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स उनकी सबसे पसंदीदा आईपीएल टीम है। इस दौरान उन्होंने आईपीएल और खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय भी साझा की।

WhatsApp Image 2025 08 01 At 23 29 27 6de9ebc0
RJ Mahavash

आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर RJ Mahavash कहा कि हालांकि पंजाब किंग्स की हार का अफसोस जरूर था, लेकिन विराट कोहली की जीत से सभी खुश थे। महवश ने कहा, “विराट कोहली के लिए हर किसी को अच्छा लगा, लेकिन जब अपनी टीम हारती है तो बुरा तो लगता है। खैर, कोई बात नहीं... अगले साल देखते हैं।”

क्रिकेट फैंस के लिए नया रोमांच

क्रिकेट फैंस के लिए 22 अगस्त से एक नई शुरुआत होने जा रही है, जब CLT10 लीग का आगाज होगा। यह टूर्नामेंट केवल 10-10 ओवर के रोमांचक मुकाबलों पर आधारित है, जो 24 अगस्त तक चलेगा। कम ओवरों की वजह से हर बॉल पर ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा और यही इस लीग की सबसे बड़ी खूबी होगी। महज़ तीन दिन में भरपूर रोमांच परोसे जाने की वजह से यह टूर्नामेंट उन दर्शकों को भी आकर्षित करेगा, जो लंबे मैच देखने का समय नहीं निकाल पाते।

CLT10 players Auction 2025

सेलिब्रिटी और इंफ्लुएंसर्स की टीमें बनेंगी आकर्षण का केंद्र

CLT10 लीग की सबसे खास बात यह है कि इसमें पारंपरिक प्रोफेशनल टीमों की जगह सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़े पॉपुलर चेहरे मैदान में उतरेंगे। यानि दर्शकों को अपने फेवरेट डिजिटल स्टार्स को क्रिकेट के मैदान में देखने का मौका मिलेगा।

Read more: आकाशदीप को मंहगा पड़ सकता है ये सेलिब्रेशन! बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर रखा हाथ; क्या कहता है ICC का नियम?

India vs England 5th Test: काली पट्टी नहीं, वाइट बैंड पहनकर खेलने उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी; क्या है पूरा माजरा?

Follow Us Google News