'तलवार नहीं, योद्धा का जज्बा...' मैनचेस्टर टेस्ट में पति रवींद्र जडेजा के शतक पर Rivaba Jadeja ने लुटाया प्यार, सरेआम कह डाली ये बात

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इसमें रवींद्र जडेजा के नाबाद शतक का खास योगदान रहा। इसके बाद उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की।

iconPublished: 28 Jul 2025, 02:03 PM
iconUpdated: 28 Jul 2025, 02:15 PM

Rivaba Jadeja on Ravindra Jadeja: मैनचेस्टर टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा हो। लेकिन इस ड्रॉ से टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच हार जाती, तो वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी हार जाती। चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराने में रवींद्र जडेजा ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली। इस शतकीय पारी के बाद उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने पोस्ट कर अपना प्यार बरसाया है।

बता दें कि अब भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाना है। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड भी इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। फिलहाल, चार टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है।

Rivaba Jadeja ने लुटाया अपने पति पर प्यार

चौथे टेस्ट की पहली पारी में 20 रन पर आउट होने के बाद, रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ा। जिसके बाद उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने अपने इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में जडेजा शतक का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपने पति के लिए बेहद प्यारी बातें लिखी हैं।

रिवाबा जडेजा ने लिखा, "हाथ में तलवार नहीं थी, लेकिन जज़्बा पूरा योद्धा वाला था! जब टीम को सबसे ज़्यादा जरूरत थी, तब मेरे पति रवींद्रसिंह जडेजा ने हिम्मत और जज्बे से ये शतक लगाया। ये एक ऐसी पारी थी जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।
इस पल को और भी खास बना दिया टीम इंडिया की एकजुटता ने।”

मैनचेस्टर टेस्ट में पति रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन

मैनचेस्टर टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 185 गेंदों पर 57.83 के औसत से नाबाद 107 रन बनाए। इसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की नाबाद साझेदारी की।

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में जडेजा का प्रदर्शन

रवींद्र जडेजा ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अब तक चारों टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इन चार टेस्ट मैचों की 8 पारियां खेली हैं। इन 8 पारियों में जडेजा ने 113.50 के औसत से 454 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रवींद्र जडेजा चौथे नंबर पर हैं।

Read More Here:

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होते ही BCCI ने रातों-रात बदली इंडियन स्क्वॉड, 29 साल के इस विकेटकीपर को टीम में किया शामिल

'ICC टूर्नामेंट नहीं खेलना...' एशिया कप 2025 में IND vs PAK मुकाबले पर भड़के दिग्गज भारतीय, दिया दो टूक बयान

Jasprit Bumrah लेने वाले हैं संन्यास? कोहली-रोहित-अश्विन के बाद बुमराह भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा! VIDEO ने मचाई सनसनी

Follow Us Google News