देश से बड़ा कोई दर्द नहीं... मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरे दिन ऋषभ पंत की होगी वापसी, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Rishabh Pant Injury: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि वह मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।

iconPublished: 24 Jul 2025, 04:18 PM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant Foot Injury Update By BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि वह मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिन का खेल शुरू होने के साथ पंत मैदान पर आ चुके हैं। साथ ही अपडेट में बताया गया कि पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। इस अपडेट के साथ पंत ने यह साफ कर दिया कि उनके लिए देश से बड़ा कोई दर्द नहीं है।

पंत की जगह ध्रुव जुरेल मुकाबले में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान पंत को उंगली में इंजरी हुई थी, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि उस मुकाबले की दोनों पारियों में पंत बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे।

Rishabh Pant पर BCCI का अपडेट

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए अपडेट शेयर करते हुए लिखा, "ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पैर में इंजरी हुई थी, वो बाकी के मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। ध्रुल जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।"

आगे दूसरे दिन पंत की बैटिंग को लेकर लिखा गया, "इंजरी के बावजूद पंत ने दूसरे दिन टीम को ज्वाइन कर लिया है और टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।"

मैदान में नजर आए ऋषभ पंत

बता दें कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर व्हाइट जर्सी में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पंत की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वह ड्रेसिंग रूम में बैठे नजर आ रहे हैं। पहली पारी में पंत इंजरी के चलते 48 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 37* रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए थे।

अनिल कुंबले की कहानी ने पंत को दी प्रेरणा

एक रिपोर्ट में बताया गया कि अनिल कुंबले से प्रेरणा लेते हुए पंत चौथे टेस्ट में बैटिंग करना चाहते हैं। हालांकि मेडिकल एडवाइज और आईसीसी की गाइडलाइन ने इसे लगभग असंभव कर दिया है। लेकिन बीसीसीआई ने यह तो बता दिया है कि पंत बैटिंग के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि वह सिर्फ पहली पारी में बैटिंग के लिए मौजूद हैं या फिर दोनों पारियों में उपलब्ध रहेंगे।

Read more: मैनचेस्टर में दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, आर्चर ने किया रविंद्र जडेजा का शिकार

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाज या बल्लेबाज...कौन रहेगा हावी? जानिए कैसी होगी मैनचेस्टर की पिच

Rishabh Pant के बाद ये खिलाड़ी लेगा अंग्रेजों से पंगा, पांचवें टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? हो गया खुलासा

'साई बॉल तो जाने दे...' यशस्वी जायसवाल ने बीच मैदान क्यों लगाई सुदर्शन को फटकार? VIDEO में हुआ खुलासा

Follow Us Google News