IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक पांचवां टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स (Chris Woakes) चोटिल हो गए थे। जिसके बाद सभी को लग रहा था कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिखा गजब का जज्बा... टूटे पैर के साथ उतरे थे ऋषभ पंत; अब टूटा हाथ लेकर बल्लेबाजी के लिए आए क्रिस वोक्स

Rishabh Pant vs Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो गई है। इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए और पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए।
लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत दिलाने के इरादे से क्रिस वोक्स (Chris Woakes) बल्लेबाजी टूटे हाथ से साथ एक हाथ से बल्लेबाजी करने आए। यह देखकर हर क्रिकेट प्रशंसक भावुक हो गया। बता दें कि भारत इस पांचवें टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीतने में सफल रहा था। जिसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत भी चोटिल हो गए थे और पूरे दौरे से बाहर हो गए थे।
टूटे हाथ से बल्लेबाजी के लिए आए Chris Woakes
ओवल टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते समय क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के कंधे में चोट लग गई थी। खबर आई थी कि उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया है। इसके चलते वह पूरे मैच से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद चौथे दिन तक ऐसा लग रहा था कि वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे। लेकिन जब पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन 82.6वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड किया, तो क्रिस वोक्स 10वें विकेट के लिए एक हाथ से बल्लेबाजी करने मैदान पर आए।
Christopher Roger Woakes ❤️ pic.twitter.com/np2G5JIiJj
— England Cricket (@englandcricket) August 4, 2025
जब क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ओवल की सीढ़ियों से बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे, तो उनके हाथ में एक स्लिंग थी। इसके बाद, वह सिर्फ एक बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। यह नजारा देखकर मैदान में मौजूद सभी लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे।
पंत ने मैनचेस्टर मैच में लंगड़ाते हुए जड़ा था अर्धशतक
चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऋषभ पंत को गंभीर चोट लग गई थी। वोक्स की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए उनके पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए उन्होंने पहली पारी में जबरदस्त अर्धशतक जड़ा, जबकि दूसरी पारी में वह लंगड़ाते हुए खेल रहे थे। इसके बाद चोट के कारण वह इस दौरे से बाहर हो गए।

सीरीज में क्रिस वोक्स का प्रदर्शन
क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में सभी पांच मैचों में खेलने का मौका मिला। इस सीरीज में उन्होंने 9 पारियों में गेंदबाजी की और 3.17 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर