Rishabh Pant Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पैर में चोट लग गई।
Rishabh Pant को हुआ फ्रैक्चर, इंग्लैंड दौरे से हुए बाहर! पंत की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है स्क्वॉड में जगह

Table of Contents
Rishabh Pant Injury Update: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार, 23 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए। क्रिस वोक्स तेज गेंद सीधा ऋषभ पंत के पैर पर लगी और वे दर्द से कराहने लगे।
पंत की हाल तो देखते हुए तुरंत मेडिकल स्टाफ और फिजियो मैदान पर आए पर तब तक पंत के पैर में सूजन आ गई तो स्टाफ उन्हें स्कैन्स के लिए ले गए। पंत की चोट पर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
Rishabh Pant को हुआ फ्रैक्चर!
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर की उंगली फ्रैक्चर हो गई है और डॉक्टर्स ने उन्हें 6 हफ्ते रेस्ट करने की सलाह दी है। यानी पंत इस सीरीज के बाकी मैच के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
🚨 KISHAN IN TEST CRICKET. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
- Ishan Kishan likely to be added for the 5th Test Vs England. (Devendra Pandey). pic.twitter.com/Wvc5otJpm3
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन जब ऋषभ पंत 37 रन बनाकर खेल रहे थे उसी वक्त क्रिस वोक्स की एक तेज रफ्तार गेंद आकर सीधा पंत के पैर पर लगी। गेंद से पंत के पैर पर इतनी बुरी चोट लगी कि वे मैदान पर ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। वे मैदान पर एक पैर के बल पर ही खड़े होने की कोशिश करने लगे।
Rishabh Pant इंग्लैंड दौरे से हुए बाहर!
इतनी देर में टीम इंडिया के फिजियो आते हैं पंत को चेक करते हैं। पंत के पैर से जैसे ही मोजा उतारा जाता है उनके पैर के कोने में सूजन और खून निकलते देखा जाता है। दर्द इस कदर तेज था कि पंत मैदान पर एक सेकंड के लिए भी खड़े नहीं हो पा रहे थे। फिर मैदान पर एंबुलेंस बुलाकर पंत को स्कैन्स के लिए भेजा गया।
🚨 PANT OUT FOR 6 WEEKS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
- Rishabh Pant advised a 6 week rest for a fractured toe. (Express Sports). pic.twitter.com/d3oavEU1C1
अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पंत को टो फैक्चर यानी उंगली में फैक्चर हो गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें 6 हफ्ते के लिए आराम करने को कहा है।
कौन है फारूख इंजीनियर? सचिन तेंदुलककर के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को मिली विदेश में बड़ी उपलब्धि
ईशान किशन को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुकाबला 31 अगस्त से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। ईशान किशन 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?