सरफराज खान को इंडिया-ए में जगह ना मिलने के पीछे ऋषभ पंत का हाथ? सामने आई रिपोर्ट ने चौंकाया

Sarfaraz Khan Snub Due To Rishabh Pant: सरफराज खान पर उठ रहे तमाम सवालों के बीच एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया ऋषभ पंत की वजह से उन्हें इंडिया की ए टीम से बाहर रखा गया।

iconPublished: 22 Oct 2025, 02:01 PM
iconUpdated: 22 Oct 2025, 02:29 PM

Sarfaraz Khan Snub Due To Rishabh Pant: भारतीय के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) टीम इंडिया में सिलेक्ट ना होने को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए पिछला मैच करीब एक साल पहले नवंबर, 2024 में खेला था। अब सरफराज को इंडिया की 'ए' से भी नजरअंदाज किया गया। सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वजह से सरफराज को टीम में जगह नहीं मिली।

बता दें कि नवंबर में इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच चार-दिवसीय 2 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके जरिए ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी होगी। पंत को इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में सरफराज को जगह ना मिलने पर एक्सपर्ट्स और पूर्व भारतीय क्रिकेटर भड़कते हुए दिख रहे हैं।

क्या पंत की वजह से सरफराज को नहीं मिली जगह? (Sarfaraz Khan)

न्यूज एजेंटी पीटीआई के मुताबिक, अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाले दोनों ही मुकाबलों में पंत नंबर पांच पर बैटिंग करेंगे। वहीं सरफराज भी इसी पोजीशन पर खेलते हैं। ऋषभ भारतीय टीम के लिए खासकर टेस्ट फॉर्मेट में लंबी रेस के घोड़े हैं। लिहाजा टीम में सफराज की जगह को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया।

Sarfaraz Khan and Rishabh Pant

सरफराज की टीम में नहीं बन रही जगह (Sarfaraz Khan)

भारत की मौजूदा टेस्ट टीम में साई सुदर्शन नंबर 3 तीन और कप्तान शुभमन गिल 4 नंबर पर खेल रहे हैं। इसके बाद पंत का नंबर पांचवां हैं। पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल खेलते हैं। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर नीचे की पोजीशन पर खेलते हैं। इस हिसाब से सरफराज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बन पा रही है।

Sarfaraz Khan

सरफराज को नंबर 3 पर खेलने की मिली सलाह (Sarfaraz Khan)

हालांकि सारी चीजों को मद्द-ए-नजर रखते हुए सरफराज को नंबर तीन पर खेलने की सलाह दी गई। टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर ने कहा, "सरफराज को मुंबई टीम मैनेजमेंट और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए और शायद नंबर 3 पर बैटिंग ट्राई करनी चाहिए, जहां नई बॉल खेलने को मिले। नंबर 5 और 6 पर करना मदद नहीं करेगा। भारत के पास उस स्लॉट के लिए और ऑलराउंडर हैं।"

Read more: IND vs AUS 2nd ODI Prediction: भारत के लिए एडिलेड में दूसरा वनडे जीतना भी मुश्किल? मैच से पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

Virat Kohli, Adelaide Oval: एडिलेड में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? क्या फिर 'जीरो' पर आउट होकर फैंस को करेंगे निराश?

IND vs AUS 2nd ODI: एडिलेड में 17 सालों से नहीं हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले जानें दिलचस्प आंकड़े