Rishabh Pant Haircut: ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे बाल कटवाते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और बचपन की यादें ताजा कीं।
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे बैठकर कटवाए बाल, स्पाइडी को आई बचपन की याद; फोटो वायरल

Rishabh Pant Haircut Under Tree: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपने पैर की इंजरी से रिकवर हो रहे हैं। इंजरी के चलते पंत को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया। रिकवरी के बीच पंत ने बचपन की कुछ यादें ताजा करते हुए पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटवाए।
स्पाइडी के नाम से मशहूर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह गार्डन में पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटवाते हुए दिखाई दिए। पंत की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में पंत के पैर पर पट्टी भी नजर आई।
Rishabh Pant को आई बचपन की याद
पोस्ट को कैप्शन देते हुए ऋषभ पंत ने लिखा, "बचपन की याद आ गई जब मैं पेड़ के नीचे बाल कटवाया करता था तो सोचा आज वैसे ही ट्राई करूं। और कितने लोगों ने कभी पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटवाए हैं लाइफ में, बताना जरूर बचपन की यादें रहती हैं।"
View this post on Instagram
इंग्लैंड दौरे पर Rishabh Pant को लगी थी चोट
बताते चलें कि 2025 में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में पंत को बैटिंग के दौरान इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स की गेंद डायरेक्ट पैर पर लगी थी। गेंद लगने के बाद पंत मैदान छोड़कर चले गए थे। हालांकि वह दर्द में एक बार बैटिंग के लिए मैदान पर भी उतरे थे।
पंत का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि पंत ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 47 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 82 पारियों में पंत ने 44.50 की औसत से 3427 रन बनाए। इसके अलावा वनडे की 27 पारियों में उन्होंने 33.50 की औसत से 871 रन और टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में पंत ने 23.25 की औसत व 127.26 के स्ट्राइक रेट से 1209 रन बनाए।