Rishabh Pant Stump Mic: गुवाहाटी टेस्ट से ऋषभ पंत के स्टंप माइक में कैद हुई बातचीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान कुलदीप यादव से बात करते हुए सुनाई दिए।
'खुद माहौल बनाना पड़ेगा...', कुलदीप यादव से बोले ऋषभ पंत; स्टंप माइक से मजेदार बातचीत वायरल
Rishabh Pant Stump Mic: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार (22 नवंबर) से गुवाहाटी में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के स्टंप माइक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत की बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई।
शुभमन गिल की इंजरी के बाद उपकप्तान ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई। पंत अपने अंदाज में टीम की कमान संभालते हुए दिख रहे हैं। कप्तान पंत ने मुकाबले के बीच कुलदीप यादव से बात की, जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। इस दौरान भारतीय कप्तान को कहते हुए सुना गया कि 'खुद माहौल बनान पड़ेगा।'
Rishabh Pant और कुलदीप यादव की बातचीत स्टंप माइक में कैद
स्टार स्पोर्ट्स के जरिए शेयर की गई वीडियों में पंत ने कहा, "बढ़िया-बढ़िया KD अच्छी शुरुआत है। कमऑन-कमऑन यार बॉडी लैंगवेज ऊपर रखेंगे। ओह यार KD ऐसे डालेगा तो विकेट मिल जाएगा। ऐसे मत कर। क्या बात है KD।
Cheering Kuldeep on every ball, cracking jokes, pushing energy, and keeping the spirits high, Captain Rishabh Pant is turning the field into a fun zone 🙌🏻😄#INDvSA | 2nd Test, Day 1 | LIVE NOW 👉 https://t.co/FonCjBDbFl pic.twitter.com/5UHob84J7b
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2025
'खुद माहौल बनाना पड़ेगा' Rishabh Pant
इसके आगे पंत ने कहा, "चलो-चलो भाइयों, खुद माहौल बनाना पड़ेगा। क्या दम लगा रहा है KD। कमऑन-कमऑन लड़कों, क्या बात है यार। अच्छा है लड़के।"

पिछले मैच में कुलदीप ने चटकाए 4 विकेट
कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में कुलदीप यादव ने कुल 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने दोनों पारियों में 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। दोनों ही पारियों में कुलदीप ने काफी कम रन खर्चे थे।
ऋषभ पंत पहली बार बने कप्तान (Rishabh Pant)
गौरतलब है कि ऋषभ पंत टेस्ट में पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले पंत टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन, गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट में पंत पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। बताते चलें कि यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट भी खेला जा रहा है।
Read more: KL Rahul: गुवाहाटी टेस्ट में केएल राहुल ने टपकाया 'लड्डू' कैच, हर जगह हो रही थू-थू; देखें VIDEO
बुरा फंसा ये क्रिकेटर, एक साथ 3 गलतियों की मिली सजा; ICC ने तुरंत किया सस्पेंड
Shubman Gill: ऋषभ पंत ने दिया शुभमन गिल का फिटनेस अपडेट, गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होने की बताई असल वजह