Rishabh Pant ने कोलकाता टेस्ट हार के लिए इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, सरेआम फोड़ा ठिकरा!

Rishabh Pant: कोलकाता टेस्ट में मिली हैरान करने वाली हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत भड़क उठे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 124 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की नाकामी पर पंत ने दो खिलाड़ियों के खराब शॉट चयन और दबाव में गलत फैसलों को हार की सबसे बड़ी वजह बताया।

iconPublished: 16 Nov 2025, 09:38 PM
iconUpdated: 16 Nov 2025, 10:01 PM

Rishabh Pant on Team India defeat: कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 30 रनों की चौंकाने वाली हार ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हलचल मचा दी है। इस हार ने न सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में भारत को बड़ा झटका दिया बल्कि टीम की कमज़ोरियों को भी उजागर कर दिया। कप्तान ऋषभ पंत मैच खत्म होते ही साफ तौर पर नाराज़ दिखे और उन्होंने बिना झिझक उन खिलाड़ियों पर उंगली उठाई जिनके खराब प्रदर्शन ने टीम को कठिन स्थिति में धकेला।

पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि टीम का गिरना सिर्फ एक बुरा दिन नहीं था बल्कि दबाव झेलने की क्षमता की कमी और लगातार गलत शॉट चयन इसका बड़ा कारण रहे। दो खिलाड़ियों की अहम मौकों पर गैर-जिम्मेदाराना बल्लेबाज़ी ने कप्तान को और भी निराश कर दिया। अब दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर कई सवाल मंडरा रहे हैं।

भारत की हार पर भड़के Rishabh Pant

कोलकाता में 124 रनों का मामूली लक्ष्य भी हासिल न कर पाना भारत की सबसे बड़ी चिंता बन गया। मैच खत्म होने के बाद पंत (Rishabh Pant) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से कहा कि टीम ने वह मैच गंवाया जिसे आसानी से जीता जा सकता था। उन्होंने दो विशेषज्ञ बल्लेबाज़ों के गैर-जिम्मेदाराना शॉट की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसे मौकों पर संयम सबसे बड़ा हथियार होता है, जो टीम को मैदान पर नजर नहीं आया।

Rishabh Pant wears white India cricket uniform with Apollo Tyres sponsor on sleeve and wristband, gesturing with hands while facing Temba Bavuma in green South Africa cap and jersey. Background includes cricket field grass, other players in white uniforms numbered 11 and 13 with Crunches logo, Jio Hotstar live broadcast watermark, and text overlay South Africa India Test at Eden Gardens noting India lose a Test at Eden Gardens after 13 years.

दबाव से निपटने में नाकामी और खराब शॉट चयन पर पंत की नाराजगी

मैच के बाद पंत (Rishabh Pant) ने साफ कहा “हमें इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेना चाहिए था। लेकिन दबाव बढ़ता गया और हमने इसका फायदा उठाने की जगह गलतियां कीं। सुबह टेम्बा बावुमा और बॉश की साझेदारी ने मैच की दिशा बदल दी। ऐसी पिचों पर 120 भी मुश्किल हो सकता है, लेकिन हमें अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए था।”

पंत (Rishabh Pant)की टिप्पणियों से यह साफ है कि वह यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की खराब शॉट सिलेक्शन से बेहद निराश थे। दोनों खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट गंवाए जिससे भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

A male cricketer wearing a blue helmet with the Indian flag emblem, blue sunglasses, a white India jersey with Apollo sponsor logo, and red wicket-keeping gloves stands on a cricket field with his right arm extended forward and left arm slightly raised. He has a beard and is positioned near a purple umbrella and green netting in the background, with TNT Sports watermark visible.

पहली पारी की बढ़त के बावजूद भारत 93 पर ढेर

मैच की शुरुआत भारत के पक्ष में थी। पहली पारी में भारत ने 30 रनों की बढ़त हासिल की थी और मैच पर नियंत्रण भी दिखाई दे रहा था। लेकिन दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 153 पर सिमटने के बावजूद भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य चुनौती बन गया। भारतीय टीम 93 रनों पर ऑल आउट हो गई और उन्होंने ये मुकाबला गवा दिया।

Read More: WTC 2025-27 Points Table: कोलकाता टेस्ट हारने के बाद भारत खिसका नीचे, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बनाई मजबूत पकड़

IND vs SA 1st Test: 15 साल बाद अपनी ही धरती पर साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया, टेम्बा बावुमा और साइमन हार्मर ने बनाया जीत का रोडमैप

'ऐसा ही होता है...' ईडन गार्डन्स पिच क्यूरेटर के स्पोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर मढ़ा दोष