Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने एशिया कप 2025 से पहले दिया बड़ा फिटनेस अपडेट, जानें मैदान पर कब होगी वापसी

Rishabh Pant: एशिया कप 2025 से पहले ऋषभ पंत ने अपनी चोट को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा अपडेट दिया है। उनकी वापसी में अब और देरी हो सकती है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 04:07 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant Injury Update: भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारतीय टीम ने युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में बेहतरीन संघर्ष किया और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कराया।

सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे, और हर खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश की। हालांकि, चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए ऋषभ पंत ने सभी का दिल जीत लिया। अब क्रिकेट प्रेमी उनकी मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वापसी का इंतजार कर रहे हैं Rishabh Pant

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत के अंगूठे में चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद वे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर लौटे थे। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वे चोटिल नजर आ रहे हैं और लिखा है, “इसको और कब तक झेलना पड़ेगा।” उनकी यह स्टोरी दिखाती है कि वे मैदान पर वापसी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

क्रिस वोक्स की गेंद पर लगी थी चोट

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते समय उनकी पहली पारी में अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि वे खुद से चल भी नहीं पा रहे थे और मुश्किल से मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनके अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इसके बावजूद पंत दुबारा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर लौटे, जिससे सभी का दिल जीत गया। उनके इस साहसिक अंदाज की क्रिकेट फैंस आज भी तारीफ करते हैं।

Rishabh Pant ended up edging the reverse hit onto his right foot, England vs India, 4th Test, 1st day, Manchester, July 23, 2025

कब हो सकती है वापसी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अंगूठे के फ्रैक्चर की वजह से करीब 6-8 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। एशिया कप के बाद भारत को वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उनका खेलना मुश्किल नजर आता है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी संभव लगती है।

Read More Here:

'अगर मैं उनकी जगह होता तो…’ आर अश्विन के रिटायरमेंट पर विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराज़गी, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Follow Us Google News