Asia Cup 2025 के बीच ऋषभ पंत ने शेयर की फिटनेस अपडेट, फोटो देख आंखो पर नहीं होगा विश्वास; फैंस हुए हैरान

Rishabh Pant: जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पैर में चोट लगने के बाद से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा कदम उठाया है।

iconPublished: 07 Sep 2025, 01:01 PM
iconUpdated: 07 Sep 2025, 01:03 PM

Rishabh Pant Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों मैदान से दूर हैं। जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उन्हें पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वो टीम से बाहर हैं। हालांकि, पंत लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिटनेस और रिकवरी से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।

अब रविवार, 7 सितंबर को ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसने फैंस को हैरान तो किया ही, साथ ही उम्मीद की किरण भी दिखाई। इस तस्वीर में पंत को पहचानना मुश्किल है।

ऋषभ पंत ने शेयर की रिकवरी अपडेट

ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में पंत एक क्रायोथैरेपी चेंबर के अंदर खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने शर्ट नहीं पहनी थी, सिर्फ ट्रेनिंग शॉर्ट्स, दस्ताने, ऊनी टोपी और मास्क लगाया हुआ था। आपको बता दें कि यह रिकवरी की आधुनिक तकनीक है, जिसका इस्तेमाल चोट को जल्दी ठीक करने और मांसपेशियों की सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। इस पोस्ट ने साफ संकेत दिए हैं कि पंत की रिकवरी सही दिशा में बढ़ रही है और वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

Rishabh Pant share recovery Update wicketkeeper undergoing cold therapy

पंत ने एक हफ्ते पहले जताई थी निराशा

ऋषभ पंत का ये लेटेस्ट अपडेट इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी लंबी रिकवरी को लेकर नाराजगी जताई थी। 1 सितंबर को उन्होंने अपने पैर पर बंधी पट्टी की एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, “और कितने दिन हैं इसमें?” उस पोस्ट से यह साफ झलक रहा था कि वह मैदान पर लौटने को लेकर कितने बेताब हैं।

Rishabh Pant वेस्टइंडीज के खिलाफ करेंगे?

बीसीसीआई ने अब तक ऋषभ पंत की वापसी की कोई आधिकारिक समय-सीमा तय नहीं की है। लेकिन क्रायोथैरेपी जैसी आधुनिक रिकवरी प्रक्रियाओं का इस्तेमाल यह दर्शाता है कि वह एक गहन रिहैब प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनकी वापसी संभव है।

Read More Here:

गंभीर-सूर्या की लंबी मीटिंग....बुमराह की धार और रिंकू की विस्फोटक बल्लेबाजी, जानिए दूसरे प्रैक्टिस सेशन का राउंडअप

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News