Rishabh Pant Fitness Update: ऋषभ पंत के पैर का प्लास्टर उतरा, जानें मैदान पर कब होगी वापसी

Rishabh Pant Foot Injury Fitness Update: ऋषभ पंत ने अपनी पैर की इंजरी पर फिटनेस अपडेट शेयर करते हुए बताया कि उनका प्लास्टर उतर गया है। तो आइए जानते हैं मैदान पर पंत की वापसी कब होगी।

iconPublished: 21 Aug 2025, 05:47 PM
iconUpdated: 21 Aug 2025, 06:23 PM

Rishabh Pant Foot Injury Fitness Update Plaster Off: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट के चौथे मुकाबले में पैर पर इंजरी हुई थी। इंग्लिश पेसर की गेंद से पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। पंत ने फैंस के साथ अपना फिटनेस अपडेट शेयर करते हुए बताया कि उनके पैर का प्लास्टर उतर गया है।

पंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने चार फोटोज और एक वीडियो जोड़ी। फोटो के जरिए पंत ने बताया कि उनके पैर का हार्ड प्लास्टर उतर गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मैदान पर पंत की मैदान पर वापसी कब होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

Rishabh Pant ने लिखा लंबा कैप्शन

पोस्ट पर पंत ने लंबा कैप्शन देते हुए लिखा, "बस आपको एक बात बताना चाहता हूं जो मैं समझता हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने पहले कितना दर्द बर्दाश्त किया है अगर आपको फिर से चोट लगती है तो इससे आपको उतना ही दर्द होता है जाहिर तौर पर।

पंत ने आगे लिखा, "बस सीमा बढ़ती जाती है और आपको खुद को आगे बढ़ाने का प्रोसेस पता चल जाता है। इसलिए पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है, खुद को प्रेरित करना बहुत जरूरी होता है। खुद पर यकीन रखें और उस डायरेक्शन में काम करते रहें जिस डायरेक्शन में आप अपनी जिंदगी ले जाना चाहते हैं क्योंकि जो आपको मारता नहीं है वही आपको आखिर में और मजबूत बनाता है।"

स्टोरी भी शेयर की

पोस्ट के साथ-साथ पंत ने इंजरी अपडेट पर एक स्टोरी भी शेयर की। स्टोरी के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "चलो हार्ड कास्ट ऑफ हो गया है। कुछ पॉजिटिव।"

डायरेक्ट पैर पर लगने से हुई थी इंजरी

गौरतलब है इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की थी। गेंद पंत से मिस हुई थी और सीधे उनके पैर पर लगी थी। गेंद लगने के बाद पंत काफी दर्द में दिखाई दिए थे। इसके बाद पंत मैदान छोड़कर बाहर भी चले गए थे। हालांकि जरूर पड़ने पर पंत दर्द के साथ मैदान पर भी उतरे थे।

Read more: बांग्लादेश की पुरुष टीम ने महिला टीम को हराकर क्रिकेट जगत को किया हैरान, इस टूर्नामेंट में हुआ अनोखा काम

एशिया कप 2025 में इंडिया-पाकिस्तान का मैच होगा या नहीं? भारत सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान

Follow Us Google News