Rishabh Pant: गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Rishabh Pant Record: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुवाहाटी टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया। अब वह सिर्फ एमएस धोनी से पीछे रह गए हैं।

iconPublished: 23 Nov 2025, 11:02 AM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 11:22 AM

Rishabh Pant Record: गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रचते हुए धोनी की लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया है। वह धोनी के बाद खास कमाल करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए। पंत ने 22 नवंबर (शनिवार) से शुरू हुए मुकाबले के पहले ही दिन कमाल किया।

दरअसल, अब पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी पहले पायदान पर हैं। पंत ने रयान रिकेलटन और टोनी डी जोरजी का कैच पकड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया।

Rishabh Pant

सैयद किरमानी की बराबरी (Rishabh Pant)

पंत ने भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी की कम पारियों में बराबरी कर ली है। सैयद किरमानी ने 151 पारियों में 160 कैच पकड़ थे, वहीं पंत ने सिर्फ 95 पारियों में 160 लपक लिए हैं।

एमएस धोनी नंबर वन (Rishabh Pant)

इस लिस्ट में एमएस धोनी पहले पायदान पर हैं। माही ने अपने टेस्ट करियर में 90 मुकाबले, जिनकी 144 पारियों में उन्होंने कुल 256 कैच लपके। अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत कब माही का यह रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।

Rishabh Pant eyes on MS Dhoni unique milestone achieved in IND vs SA Guwahati Test

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच (Rishabh Pant)

256 कैच - महेंद्र सिंह धोनी, 166 पारी

160 कैच - ऋषभ पंत, 95 पारी

160 कैच - सैयद किरमानी, 144 पारी

कप्तान बने पंत

गौरतलब है कि पंत गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कप्तान की भूमिका अदा कर रहे हैं। इस सीरीज में पंत को उपकप्तान बनाया गया था। नियमित कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में गर्दन पर चोट लगी थी। इसके बाद वह दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए।

गिल के बाहर होने के बाद पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह गिल के लिए बतौर कप्तान पहला टेस्ट है। इसके अलावा गुवाहाटी में यह पहला टेस्ट भी खेला जा रहा है, जिसके साथ गुवाहाटी भारत में 30वां टेस्ट वेन्यू बना।

Read more: Shubman Gill Injury: शुभमन गिल की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर, वनडे के साथ अब एक और बड़ी सीरीज से हो सकते है बाहर

Sahibzada Farhan: श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर साहिबजादा फरहान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज

Smriti-Palash Wedding: संगीत सेरेमनी में पलाश मुच्छल के साथ रोमांटिक डांस करती दिखीं स्मृति मंधाना, VIDEO वायरल