Rishabh Pant: 'मजाक बना रखा है टेस्ट क्रिकेट को...', लाइव मैच में किस पर भड़के कप्तान ऋषभ पंत? सामने आया VIDEO

Rishabh Pant: कप्तान ऋषभ पंत ने लाइव मैच में टीम के दूसरे खिलाड़ी को डांट लगा दी। पंत की डांट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 23 Nov 2025, 02:19 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 02:42 PM

Rishabh Pant Scold Kuldeep Yadav: गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दी है। दूसरे दिन मेहमान टीम ने 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गुस्सा होते दिखाई दिए।

पंत ने लाइव मैच में ही खिलाड़ी लताड़ लगा दी। पंत अपने खिलाड़ी से कहते हुए सुनाई दिए कि टेस्ट क्रिकेट का मजाक बनाकर रख दिया है। तो आइए जानते हैं कि पंत किस पर गुस्सा हुए।

कुलदीप यादव को लगाई डांट (Rishabh Pant)

दरअसल, पंत ने कुलदीप यादव को डांट लगा दी। पंत का गुस्से भरा वीडियो स्टार स्पोर्ट्स के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। पंत की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई। कप्तान ने कुलदीप को ओवर में देरी करने के लिए फटकार लगाई।

क्या बोले पंत? (Rishabh Pant)

पंत ने कुलदीप यादव से कहा, "यार 30 सेकेंड का टाइमर है। घर पर खेल रहा है क्या? एक बॉल जल्दी डाल। यार कुलदीप दोनों बार वॉर्निंग ले ली। पूरा एक ओवर थोड़ी ना चाहिए। मजाक बना रखा है टेस्ट क्रिकेट को। फील्ड मेरे को करने दे। तू टप्पे से डालने को देख। बाकी हो जाएगा काम। भाई कल पूरे दिन मेहनत करी है, छोड़ेंगे नहीं।"

Rishabh Pant

ऋषभ पंत पहली बार बने कप्तान (Rishabh Pant)

गौरतलब है कि गुवाहाटी टेस्ट के जरिए ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट में भारत की कमान संभाल रहे हैं। सीरीज में शुभमन गिल भारत के नियमित कप्तान थे। कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में गिल को गर्दन पर चोट लगी और वह दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए।

यह सिर्फ बतौर कप्तान ऋषभ पंत के लिए पहला टेस्ट नहीं है, बल्कि गुवाहाटी में भी यह पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इससे पहले गुवाहाटी में सिर्फ व्हाइट बॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया था। अब गुवाहाटी भारत में टेस्ट के लिए 30वां वेन्यू बन चुका है।

Read more: ‘अरे आप खुद…’ सिक्योरिटी गार्ड की बड़ी गलती पर भड़क गए श्रेयस अय्यर, VIRAL हुआ वीडियो

Sahibzada Farhan: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खेला विराट कोहली जैसा शॉट? तुलना पर लोगों ने कर दिया ट्रोल; देखें रिएक्शन

Senuran Muthusamy Century: गुवाहटी में टीम इंडिया की शर्मनाक बॉलिंग, नंबर 7 के बल्लेबाज ने जड़ा करियर का पहला शतक