Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जिनकी गेंद पर टूटा था पंत का पैर, उसी खिलाड़ी को 5वें टेस्ट के बाद किया सलाम, जीता सभी का दिल।
बड़े दिलवाले हैं Rishabh Pant... जिस खिलाड़ी ने तोड़ा था पैर, ऋषभ पंत ने उसको किया सलाम, पोस्ट हुआ VIRAL

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त की है। इस टेस्ट सीरीज के 5वें मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 6 रनों से जीत हासिल की।
इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन ऋषभ पंत चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल पाए। हालांकि, जिस खिलाड़ी की गेंद पर ऋषभ पंत चोटिल हुए थे, अब वही खिलाड़ी पंत के सम्मान का पात्र बन गए हैं और यह भावुक लम्हा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Rishabh Pant ने जिस खिलाड़ी की गेंद पर हुए थे चोटिल, उसी को किया सलाम
चौथे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनके पैर में गंभीर चोट लग गई थी। इस गेंद पर उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिस कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। लेकिन 5वें मुकाबले के बाद पंत ने उसी क्रिस वोक्स को सलाम किया।

दरअसल, क्रिस वोक्स को भी 5वें टेस्ट के दौरान गंभीर चोट लगी। उनका कंधा टूट गया था, जिस कारण वे पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने टीम के लिए मैदान में उतरकर बल्लेबाज़ी की। उनके इसी जज्बे को देख ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर उनकी स्टोरी शेयर कर उन्हें सलाम किया।
क्रिस वोक्स और ऋषभ पंत ने जज्बे से जीता दिल
चौथे टेस्ट में अंगूठा टूटने के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाज़ी करने लौटे थे। उन्होंने महत्वपूर्ण रन भी जोड़े और अपने जज्बे से सभी का दिल जीत लिया था। ऐसा ही कुछ पांचवें टेस्ट में भी देखने को मिला। क्रिस वोक्स, जिनका कंधा टूटा हुआ था, बल्लेबाज़ी की हालत में नहीं थे। लेकिन जब इंग्लैंड को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे और केवल एक विकेट शेष था, तब वोक्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए। उनका यह साहस और समर्पण सभी को भावुक कर गया।
Read More Here: