Risbabh Pant: एशिया कप 2025 से पहले ऋषभ पंत हुए उदास, पोस्ट देखकर आपका भी टूट जाएगा दिल

Rishabh Pant Sad Story: ऋषभ पंत ने एशिया कप 2025 की चर्चा के बीच एक उदास स्टोरी शेयर की। पंत की स्टोरी फैंस का भी दिल तोड़ देगी।

iconPublished: 13 Aug 2025, 07:26 PM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 07:30 PM

Rishabh Pant Sad Story Before Asia Cup 2025: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चोटिल हुए थे। सीरीज के चौथे टेस्ट में पंत को रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में पैर में चोट लगी थी। अब पंत ने एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले ऐसी स्टोरी शेयर की, जिससे फैंस का भी दिल टूट जाएगा।

दरअसल पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी इंजरी वाले पैर की तस्वीर शेयर की, जिसमें प्लास्टर नजर आ रहा है। इस इंजरी के चलते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का एशिया कप में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि अभी BCCI ने टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के एलान नहीं किया है।

इंजरी से उदास हुए Rishabh Pant

पंत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे यह बहुत खराब लगता है।" पंत ने इस स्टोरी के जरिए कहना चाहा कि उन्हें इंजरी बहुत खराब लगती हैं। 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत को वापसी करने में 1 साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया था। अब एक बार फिर वह इंजरी से जूझ रहे हैं।

क्रिस वोक्स की गेंद पर हुए थे चोटिल

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला गया था। मुकाबले में इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स की गेंद सीधे पंत के पैर पर लगी थी। गेंद लगने के बाद पंत मैदान छोड़कर चले गए थे। पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ। हालांकि वह मुकाबले में दोबारा बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे।

Rishabh Pant

सीरीज में जमकर चला पंत का बल्ला

गौरतलब है कि पंत सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए 68.43 की औसत से 479 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे।

Read more: पहले जसप्रीत बुमराह, अब इंग्लैंड दौरे का हीरो गेंदबाज चोटिल; एशिया कप 2025 से पहले मुश्किल में भारत

सिर्फ 5 गेंदों में टीम ने जीता वनडे मैच, जानिए कब और कहां हुआ ये गजब कारनामा

Follow Us Google News