Rishabh Pant Return: ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो आइए जानते हैं कि किस मैच और किस तारीख को पंत मैदान पर वापस उतर सकते हैं।
Rishabh Pant: ऋषभ पंत वापसी के लिए तैयार, नोट कर लीजिए मैदान पर उतरने की तारीख

Rishabh Pant Return: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों रिकवरी मोड पर हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 23 जुलाई को पैर पर इंजरी हुई थी। पंत के पैर पर गेंद लगी थी, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हुआ था। अब पंत की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
इंजरी के चलते पंत एशिया कप 2025 से लेकर कई बड़ी सीरीज मिस कर चुके हैं। इंजरी के वक्त कयास लगाए गए थे कि पंत सिर्फ 6 हफ्तों में रिकवर हो जाएंगे, लेकिन उनकी इंजरी को करीब ढाई महीने का वक्त गुजर चुका है। लेकिन सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि पंत रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी कर सकते हैं।
10 अक्टूबर तक Rishabh Pant को मिल सकती है क्लीन चिट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि पंत को 10 अक्टूबर तक क्वलीन चिट मिल जाएगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।

रणजी के लिए उपलब्ध हो सकते हैं Rishabh Pant
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के एक सोर्स ने रिपोर्ट में आगे कहा, "पंत ने कहा है कि वह 25 अक्टूबर से दिल्ली में होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह उनकी फिटनेस और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा।"
सोर्स ने आगे कहा, "पंत ने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है कि वह दिल्ली कैंप में कब शामिल हो सकेंगे। उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी का इंतजार करने को कहा है। 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले दौर के रणजी ट्रॉफी मैच में खेलना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। अगर वह उपलब्ध होते हैं, तो वह कप्तानी भी कर सकते हैं।"

Rishabh Pant का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि पंत ने अब तक अपने करियर में 47 टेस्ट खेल लिए हैं। इन मैचों 82 पारियों में उन्होंने 44.50 की औसत से 3427 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 18 अर्धशतक निकल चुके हैं।
Read more: IPL के अलावा अब इस विदेशी लीग में भी दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा! सामने आई बड़ी खबर
Virat Kohli: विराट कोहली ने की क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी, कोई दूसरा क्रिकेटर आसपास भी नहीं