Rishabh Pant Return: ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान पैर में चोट लगी थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि पंत की वापसी कब होगी।
Rishabh Pant: कब होगी ऋषभ पंत की वापसी? एशिया कप के बाद भी करना होगा लंबा इंतजार

Rishabh Pant Return Update: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर चर्चा तेज है। हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे के चौथे टेस्ट में पंत को पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद वह पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब टीम इंडिया को 09 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेना है।
तो सवाल यह उठ रहा है कि क्या पंत एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? इसका जवाब शायद ना हो सकता है क्योंकि पंत की इंजरी गंभीर है, जिसे रिकवर करने में उन्हें एक महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है।
एशिया कप के बाद भी Rishabh Pant की वापसी का करना होगा इंतजार
बात सिर्फ एशिया कप तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पंत की वापसी के लिए फैंस को और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पंत एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बाद घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ जमकर चला Rishabh Pant का बल्ला
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पंत चार मुकाबलों का हिस्सा रहे। चारों ही मैचों में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड दौरे पर पंत ने 7 पारियों में बैटिंग की, जिसमें उन्होंने 68.43 की शानदार औसत से 479 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले।

एशिया कप का खिताब डिफेंड करने उतरेगा भारत
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इससे पहले 2023 में खेले गए एशिया कप का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। 2023 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। वहीं इस बार यानी 2025 का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए खिताब डिफेंड करना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
Read more: R Ashwin भी छोड़ देंगे चेन्नई सुपर किंग्स का साथ? पहले संजू के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की आई थी खबर
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच पर लगेगी रोक? अधिकारी ने दिया बड़ा बयान, सब कुछ हुआ साफ