कौन है ये धाकड़ बल्लेबाज? कभी ऋषभ पंत की जगह मिला था टीम इंडिया में मौका, आज दोहरे शतक बनाने से सिर्फ 3 रन से चूका

Rishabh Pant: दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में कई बल्लेबाज अपनी शतकीय पारियों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में मौका पाने वाले जिस बल्लेबाज ने महज 3 रन से 200 रन बनाने से चूक गए। उस खिलाड़ी का नाम नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) है।

iconPublished: 05 Sep 2025, 03:34 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 03:36 PM

Narayan Jagadeesan Innings in Duleep Trophy Semifinal: भारत में इस समय दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला जा रहा है। जिसमें ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में मौका पाने वाले बल्लेबाज ने कमाल की पारी खेली। इस खिलाड़ी का नाम नारायण जगदीशन है।

आपको बता दें कि नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) साउथ जोन टीम का हिस्सा हैं। वो सिर्फ 3 रन से 200 रन बनाने से चूक गए। जगदीशन की वजह से नॉर्थ जोन बैकफुट पर चला गया और साउथ जोन मजबूत स्थिति में है।

नारायण जगदीशन की पारी

साउथ जोन ने अपना पहला विकेट 31.2 ओवर में गंवा दिया था। लेकिन नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को क्रीज पर टिकाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले सेमीफाइनल की पहली पारी में जगदीशन ने 352 गेंदों में 55.97 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। कन्हैया वधावन की गेंद पर अंशुल कंबोज ने नारायण जगदीशन को कैच कर लिया और जगदीशन 200 रन बनाने से चूक गए।

Rishabh Pant replacement Narayan Jagadeesan miss 200 runs in Duleep Trophy 1st Semi final South Zone vs North Zone

पंत की जगह नारायण को मिला था टीम इंडिया में मौका

हाल ही में भारत के इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने पंत की जगह नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को टीम में शामिल किया था। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। बता दें कि नारायण जगदीशन को अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

Rishabh Pant replacement Narayan Jagadeesan miss 200 runs in Duleep Trophy 1st Semi final South Zone vs North Zone

Narayan Jagadeesan के आंकड़े

नारायण जगदीशन ने अब तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार हैं। नारायण ने 52 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 47.50 के औसत से 3373 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, उन्होंने 64 लिस्ट ए मैचों में 46.23 के औसत से 2728 रन बनाए हैं। जिसमें 9 शतक और अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News