Shubman Gill: ऋषभ पंत ने दिया शुभमन गिल का फिटनेस अपडेट, गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होने की बताई असल वजह

Shubman Gill Fitness Update: गुवाहाटी टेस्ट से पहले कप्तान ऋषभ पंत ने शुभमन गिल की फिटनेस पर अहम अपडेट दिया।

iconPublished: 22 Nov 2025, 11:59 AM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 11:34 PM

Shubman Gill Fitness Update: गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। नियमित कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में गर्दन पर चोट लगी थी, जिसके बाद पंत को कमान सौंपी गई।

वहीं मैच से पहले पंत ने शुभमन गिल की फिटनेस पर अपडेट दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि गिल मुकाबला खेलने के काफी इच्छुक थे, लेकिन उनके जिस्म ने उन्हें इजाजत नहीं दी।

Shubman Gill Fitness Update

क्या बोले पंत? (Shubman Gill)

गुवाहाटी टेस्ट में टॉस के बाद बात करते हुए पंत ने गिल को लेकर कहा, "शुभमन धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह आज का मैच खेलने के इच्छुक थे। लेकिन उनके जिस्म ने इजाजत नहीं दी। वह मजबूत वापसी करेंगे।"

Shubman Gill

गुवाहाटी में पहला टेस्ट (Shubman Gill)

बता दें कि गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत में गुवाहाटी का स्टेडियम 30वां टेस्ट वेन्यू बन चुका है। इससे पहले भारत में कुल 29 मैदान पर टेस्ट खेले जा चुके हैं।

पंत के लिए खास गुवाहाटी का मैदान (Shubman Gill)

गुवाहाटी का मैदान कप्तान ऋषभ पंत के लिए काफी खास है। इस मैदान पर बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं। वहीं इसी मैदान पर पंत ने 2018 में वनडे डेब्यू किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

मुकाबले में जीत जरूरी

गौरतलब है कि कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। गुवाहाटी में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट जारी है। टीम इंडिया को सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए यह मैच जीतना जरूरी होगा। अगर अफ्रीका मुकाबला जीत जाती है, तो सीरीज उनके नाम हो जाएगी। इसके अलावा मुकाबला ड्रॉ होने पर भी सीरीज अफ्रीका के नाम होगी।

Read more: AUS vs ENG: जैक क्रॉली का मिचेल स्टार्क ने खुद की गेंद पर पकड़ा शानदार कैच, विकेट के साथ ही रच दिया इतिहास

Guwahati Test: खास लिस्ट में दर्ज हुआ गुवाहाटी का नाम, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के जरिए बना रिकॉर्ड

Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 172 पर ढेर होने के बाद बेन स्टोक्स ने कैसे बदला माहौल? साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा