Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत ने इंजरी पर तोड़ी चुप्पी, 5वें टेस्ट के लिए टीम से हुए बाहर तो पोस्ट से मचाई खलबली

Rishabh Pant Post For Injury: पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद इंजरी को लेकर एक पोस्ट साझा किया। तो आइए जानते हैं कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्या कहा।

iconPublished: 28 Jul 2025, 04:15 PM
iconUpdated: 28 Jul 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant Post For Injury Update: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैनटेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे में इंजरी हुई थी। पंत के पैर पर गेंद लगी थी, जिससे उन्हें फ्रैक्चर हुआ था। हालांकि पंत फ्रैक्चर के बाद भी मुकाबले की पहली पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद BCCI ने पंत के पांचवें टेस्ट से बाहर होने और उनके रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया था।

पंत की जगह नारायण जगदीशन को पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। अब पंत ने अपनी इंजरी पर चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह फ्रैक्चर ठीक होने के बाद रिहैब शुरू करेंगे।

Rishabh Pant का पोस्ट वायरल

पंत ने अपनी पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने अपनी इंजरी को दिखाया। इसी के साथ उन्होंने एक तस्वीर पर कैप्शन लिखा, "मैं प्यार और गुड विश की सरहाना करता हूं। यह मेरी शक्ति का असली स्तोत्र रहा है।"

पंत ने आगे लिखा, "एक बार फ्रैक्चर ठीक हो जाए तो मैं रिहैब शुरू करूंगा और धीरे-धीरे प्रोसेस में सेटल हो रहा हूं। शांत रहना, रूटीन को फॉलो करना और उसको 100% देना। देश के लिए खेलना मेरे लिए सबसे ज्यादा गर्व का पल रहा है। उसके लिए वापसी का इंतजार नहीं कर सकता जिससे मैं प्यार करता हूं।"

सीरीज में पंत की शानदार बैटिंग

गौरतलब है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पंत ने चार टेस्ट खेले, जिसमें उनका बल्ला जमकर बोला। हर मुकाबले की किसी ना किसी एक पारी में पंत ने अर्धशतक का आंकड़ा पार किया। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक (134 और 118) जड़ा था।

Rishabh Pant

फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने 25 और 65 रन बनाए। इसके बाद तीसरे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 74 और 09 रन स्कोर किए। बाकी चौथे टेस्ट में पंत इंजरी के बावजूद एक पारी में बैटिंग की और 54 रन स्कोर किए।

Read more: VIDEO: जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने आए हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन; अब हो रहा VIRAL

Follow Us Google News