IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बन चुके ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हर बार अपने जज्बे से क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। अब देखना यह है कि वह चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरते हैं या नहीं। क्योंकि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है।
ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम... टूटे पैर पर नहीं चढ़वाया प्लास्टर, पांचवे दिन करेंगे बल्लेबाजी?

Will Rishabh Pant bat on day 5: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल 27 जुलाई को खेला जाना है। जहां केएल राहुल और शुभमन गिल पहले बल्लेबाजी करने उतरेंगे। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर टीम इंडिया का विकेट गिरता है, तो क्या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। इसका जवाब स्पोर्ट्स यारी के फाउंडर और सीईओ शुशांत मेहता ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने दिया है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 174 रन था। केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पंत ने नहीं चढ़वाया प्लास्टर
स्पोर्ट्स यारी के फाउंडर और सीईओ शुशांत मेहता ने बताया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने फ्रैक्चर पर प्लास्टर लगवाने से साफ इनकार कर दिया है। यही वजह है कि अगर चौथे टेस्ट के पांचवें दिन भारत कोई विकेट खोता है, तो पंत बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह भी कहा, "ऋषभ पंत ने अभी तक प्लास्टर नहीं लगवाया है।"
View this post on Instagram
बैटिंग कोच ने पंत पर दिया बड़ा अपडेट
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पांचवें दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खेलने के बारे में अपडेट पूछा। इस पर सितांशु कोटक ने कहा, "ऋषभ पंत कल बल्लेबाजी करेंगे।"

Rishabh Pant के जज्बे को सलाम
चौथे टेस्ट के पहले ही दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। इसके बावजूद उन्होंने लंगड़ाते हुए पहली पारी में अर्धशतक तो लगाया, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर पाए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग संभाली। अगर उन्होंने अभी तक प्लास्टर नहीं करवाया है, तो वे पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं।
Read More Here: