'चोट का फायदा...', हिल गया अंग्रेजों का दिमाग, ऋषभ पंत पर लगाया घटिया आरोप; सुन खौला भारतीयों का खून

Rishabh Pant: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने कहा कि पंत अपनी इंजरी का फायदा उठा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर इतना घटिया आरोप क्यों लगाया।

iconPublished: 25 Jul 2025, 04:27 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 04:28 PM

Rishabh Pant Milking His Injury: ऋषभ पंत को भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन पैर में गभीर चोट लगी थी। इसके बावजूद पंत दूसरे दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। पंत की इस बहादुरी को इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने कहा कि वह अपनी चोट का फायदा उठा रहे हैं।

लॉयड के मुताबिक, वहां मौजूद लोग मानना था कि पंत को टाइम आउट दे दिया जाना चाहिए था। लॉयड ने अपनी बातों से कहीं ना कहीं यह इशारा करना चाह रहे थे कि उन्हें और इंग्लैंड के बाकी फैंस को पंत की चोट नाटक लग रही थी।

क्या बोले डेविड लॉयड?

टॉक स्पोर्ट क्रिकेट से बात करते हुए डेविड लॉयड ने कहा, "मेरे पैर में कभी मेटाटॉर्सल की इंजरी नहीं हुई है, जो शायद पैर किसी हिस्से में होता है। एंडी रॉबर्ट्स के खिलाफ मेरा हाथ टूटा था। एक बार गाल की हड्डी भी टूटी थी और तब मैं बैटिंग नहीं कर सका था। हालांकि उंगली फ्रैक्चर होने पर मैंने खेलना जारी रखा था।"

Rishabh Pant

Rishabh Pant ने उठाया चोट का फायदा

डेविड लॉयड ने आगे कहा, "पंत दर्द में थे। उनका दोबारा बैटिंग के लिए आना बाहदुरी भरा फैसला था। लेकिन जब मैं लाउंज में था, तो वहां मौजूद लोगों का मानना था कि पंत अपनी चोट का फायदा उठा रहे हैं। कई लोगों का यह भी कहना था कि पंत को टाइम आउट कर देना चाहिए था।"

Rishabh Pant

इंजरी के बावजूद ऋषभ पंत ने ठोकी फिफ्टी

गौरतलब है कि पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन इंजरी हुई थी। इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में गेंद डायरेक्ट पंत के जूते पर लगी थी। इसके बाद पंत 37 रन पर रिटायर हर्ट हो गए थे। इसके बाद वह दूसरे दिन इंजरी के साथ बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। पंत ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

Read more: जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने कर डाली नीच हरकत, एक पैर से खेल रहे ऋषभ पंत के खिलाफ की ये शर्मनाक हरकत!

रो-को फैंस के लिए खुशखबरी... इंग्लैंड दौरे पर नजर आएंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा, नोट कर लीजिए तारीख

रो-को फैंस के लिए खुशखबरी... इंग्लैंड दौरे पर नजर आएंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा, नोट कर लीजिए तारीख

90 सेकंड वाले विवाद पर जैक क्रॉली ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लगाए थे गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला

Follow Us Google News