Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इतिहास रचने के दहलीज पर खड़े है ऋषभ पंत, ये कीर्तिमान करेंगे अपने नाम

Rishabh Pant: टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में इतिहास रचने के कगार पर हैं। वे एक विशाल रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।

iconPublished: 13 Nov 2025, 12:27 AM
iconUpdated: 13 Nov 2025, 12:32 AM

Rishabh Pant on verge of creating history: टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में पंत एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर हैं। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत इस मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं।

दरअसल, पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में अब वीरेंद्र सहवाग के बराबर पहुंच चुके हैं। उनके नाम 90 छक्के दर्ज हैं और बस एक और छक्का लगाते ही वह इस मामले में सहवाग को पीछे छोड़ देंगे।

टेस्ट में छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाएंगे Rishabh Pant

पंत (Rishabh Pant) अगर ईडन गार्डन्स टेस्ट में एक छक्का और लगाते हैं तो वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 90 छक्के लगाए थे। पंत के बाद रोहित शर्मा (88), रवींद्र जडेजा (80) और महेंद्र सिंह धोनी (78) जैसे दिग्गजों का नाम आता है।

Rishabh Pant copped multiple body blows, India A vs South Africa A, 2nd unofficial Test, 3rd day, Bengaluru, November 8, 2025

चोट के बाद कर रहे शानदार वापसी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पैर की चोट झेलने के बाद करीब तीन महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। उन्होंने हाल ही में इंडिया ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वापसी की थी, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा। अब वे टीम इंडिया के लिए उपकप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं।

Rishabh Pant bowls during tea break, India A vs South Africa A, 2nd unofficial Test, 1st day, CoE 1, November 6, 2025

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका

भले ही पंत (Rishabh Pant) टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को मिलने की संभावना है। इंडिया ए की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ लगातार दो शतक (132* और 127*) लगाए थे। भारत के सहायक कोच रायन टेन डोशाटे ने भी संकेत दिया है कि जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीमें

भारत की टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप।

साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवॉल्ड ब्रेविस, एडन मार्करम, केशव महाराज, मार्को यानसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, कोर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, काइल वेर्रेने, साइमन हार्मर, जुबैर हम्ज़ा, सेनुरन मुथुसामी, टोनी डी जोर्जी।

Read more: Jitesh Sharma Exclusive: जितेश शर्मा ने RCB vs CSK की 'राइवलरी' पर तोड़ी चुप्पी, SPORTS YAARI पर दिया चौंकाने वाला जवाब

Jitesh Sharma Exclusive: रोहित-कोहली-धोनी के आगे एबी डिविलियर्स को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने बताई वजह

गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा? Jitesh Sharma ने SPORTS YAARI के साथ शेयर की MS Dhoni से मिली खास सलाह