Rishabh Pant: टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में इतिहास रचने के कगार पर हैं। वे एक विशाल रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।
Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इतिहास रचने के दहलीज पर खड़े है ऋषभ पंत, ये कीर्तिमान करेंगे अपने नाम
Rishabh Pant on verge of creating history: टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में पंत एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर हैं। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत इस मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं।
दरअसल, पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में अब वीरेंद्र सहवाग के बराबर पहुंच चुके हैं। उनके नाम 90 छक्के दर्ज हैं और बस एक और छक्का लगाते ही वह इस मामले में सहवाग को पीछे छोड़ देंगे।
टेस्ट में छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाएंगे Rishabh Pant
पंत (Rishabh Pant) अगर ईडन गार्डन्स टेस्ट में एक छक्का और लगाते हैं तो वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 90 छक्के लगाए थे। पंत के बाद रोहित शर्मा (88), रवींद्र जडेजा (80) और महेंद्र सिंह धोनी (78) जैसे दिग्गजों का नाम आता है।

चोट के बाद कर रहे शानदार वापसी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पैर की चोट झेलने के बाद करीब तीन महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। उन्होंने हाल ही में इंडिया ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वापसी की थी, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा। अब वे टीम इंडिया के लिए उपकप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं।

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका
भले ही पंत (Rishabh Pant) टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को मिलने की संभावना है। इंडिया ए की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ लगातार दो शतक (132* और 127*) लगाए थे। भारत के सहायक कोच रायन टेन डोशाटे ने भी संकेत दिया है कि जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीमें
भारत की टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप।
साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवॉल्ड ब्रेविस, एडन मार्करम, केशव महाराज, मार्को यानसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, कोर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, काइल वेर्रेने, साइमन हार्मर, जुबैर हम्ज़ा, सेनुरन मुथुसामी, टोनी डी जोर्जी।