Rishabh Pant: टूटे पैर के साथ मैनचेस्टर में लड़े ऋषभ पंत, जाते-जाते टीम इंडिया से मांगा कुछ ऐसा; VIDEO छू लेगा दिल

Rishabh Pant Message: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए बड़ा ही दिलचस्प मैसेज दिया।

iconPublished: 28 Jul 2025, 05:43 PM
iconUpdated: 28 Jul 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant Message For Team India: ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के चलते एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी चर्चा जोरों पर है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में गजब का जज्बा दिखाया था। पंत फ्रैक्चर के साथ बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। अब सामने आए वीडियो में पंत ने टीम इंडिया से बड़ी ही अनोखी मांग की है।

ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। पंत ने टीम इंडिया से आखिरी मुकाबला जीतने की गुहार लगाई है। पंत ने कहा कि मैं टीम को सिर्फ एक ही मैसेज दे सकता हूं- चलिए जीतते हैं।

BCCI ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से शेयर किए वीडियो में सबसे पहले हेड कोच गौतम गंभीर नजर आए, जिन्होंने पंत की तारीफ की। गंभीर ने कहा, "इस टीम का फाउंडेशन उस पर आधारित होगा, जो ऋषभ ने किया है।"

गंभीर ने आगे कहा, "मुझे टीम में स्पोर्ट में किसी के बारे में व्यक्तिगत बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। आपने ना सिर्फ ड्रेसिंग रूम बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा दी है। आपने खुद से और इस ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोगों के लिए जो लिगेसी बनाई है। सभी ने बहुत अच्छा किया। देश को हमेशा गर्व होगा।"

ऋषभ पंत ने दिया मैसेज

वीडियो आगे बात करते हुए पंत ने मैसेज दिया, "अपनी टीम को जीत दिलाने या आगे बढ़ाने के लिए, अपने पर्सनल गोल सोचे बगैर जो भी लगता है, मेरे लिए यही सब है।" आगे पंत ने टीम को जीत का मैसेज देते हुए कहा, "मैं अपनी टीम को सिर्फ यही संदेश देना चाहता हूं कि इसको जीतते हैं।"

Rishabh Pant

पांचवें टेस्ट के लिए नारायण जगदीशन टीम से जुड़े

गौरतलब है कि मैनचेस्टर टेस्ट के बाद पंत की जगह भारतीय स्क्वॉड में नारायण जगदीशन को शामिल किया गया। जगदीशन पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बन गए हैं और पंत बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इस बारे में अपडेट दिया।

Read more: जडेजा ने ठुकराई शुभमन गिल की स्पेशल रिक्वेस्ट! मैनचेस्टर में शतक लगाने के बाद अलग ही अंदाज में मनाया जश्न; VIDEO

VIDEO: जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने आए हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन; अब हो रहा VIRAL

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत ने इंजरी पर तोड़ी चुप्पी, 5वें टेस्ट के लिए टीम से हुए बाहर तो पोस्ट से मचाई खलबली

इंजरी रिप्लेसमेंट को लेकर भिड़े बेन स्टोक्स-गौतम गंभीर! अंग्रेज कप्तान ने कहा- 'बिल्कुल बकवास है'

Follow Us Google News