Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के बाद टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज और रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Rishabh Pant: वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत, VIDEO शेयर करके फैंस को दिया बड़ा हिंट

Rishabh Pant Comeback: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच फिलहाल दिल्ली में जारी है। इस सीरीज में ध्रुव जुरेल भारतीय टीम के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे हैं जिसको लेकर ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट आई है।
टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण अभी टीम से बाहर हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद से वे अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। इसी बीच, पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी वापसी की तैयारियों को दिखा रहे हैं।
Rishabh Pant ने वापसी की दी झलक, शेयर किया वीडियो
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चोट लगी थी और अब वे टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। पंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी फिटनेस पर काम करते और एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऋषभ पंत काफी फिट लग रहे हैं और स्पष्ट है कि वे भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। फैंस के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
Locked in 🥷 #RP17 pic.twitter.com/ArI6HGpTxr
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 11, 2025
कब हो सकती है वापसी?
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा, वे रणजी ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। दिल्ली ने पहले दो मुकाबलों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अगर पंत इस स्क्वाड का हिस्सा बने, तो वे टीम की कप्तानी करते हुए भी मैदान पर नजर आ सकते हैं।
Read more: