Rishabh Pant: वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत, VIDEO शेयर करके फैंस को दिया बड़ा हिंट

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के बाद टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज और रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

iconPublished: 12 Oct 2025, 12:07 AM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 12:21 AM

Rishabh Pant Comeback: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच फिलहाल दिल्ली में जारी है। इस सीरीज में ध्रुव जुरेल भारतीय टीम के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे हैं जिसको लेकर ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट आई है।

टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण अभी टीम से बाहर हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद से वे अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। इसी बीच, पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी वापसी की तैयारियों को दिखा रहे हैं।

Rishabh Pant ने वापसी की दी झलक, शेयर किया वीडियो

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चोट लगी थी और अब वे टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। पंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी फिटनेस पर काम करते और एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऋषभ पंत काफी फिट लग रहे हैं और स्पष्ट है कि वे भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। फैंस के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

कब हो सकती है वापसी?

Rishabh Pant hit Brydon Carse for a six down the ground, England vs India, 4th Test, 1st day, Manchester, July 23, 2025

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा, वे रणजी ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। दिल्ली ने पहले दो मुकाबलों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अगर पंत इस स्क्वाड का हिस्सा बने, तो वे टीम की कप्तानी करते हुए भी मैदान पर नजर आ सकते हैं।

Read more:

Yashasvi Jaiswal: सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड तोड़ेगा, यशस्वी जायसवाल पर पूर्व दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

IND vs WI 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में रन आउट पर गुस्साए यशस्वी जायसवाल? दिन खत्म होने बाद तोड़ी चुप्पी

'मैंने मुश्किल वक्त में सेंचुरी लगाई...' ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे टीम से ड्रॉप होने के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, कह डाली दिल की बात