VIDEO: फ्रैक्चर हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और मैदान पर उतरे ऋषभ पंत, स्टेडियम में फैंस ने खड़े होकर बजाई तालियां

Rishabh Pant is back: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्ट टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैदान पर फिर से वापसी की।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Jul 2025, 05:42 PM

Rishabh Pant is Back: देश के आगे कुछ नहीं, कोई दर्द नहीं, कुछ भी नहीं... इस बात को सच कर दिखाया है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने । मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पंत कराहते हुए मैदान से बाहर निकले थे और अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि पंत दोबारा से क्रीज पर बैट थामे लौट आए हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी के दौरान 68वें ओवर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 37 रन बनाकर खेल रहे थे तभी उन्होंने क्रिस वोक्स की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की और गेंद सीधा उनके पैर आ गई जिससे उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई।

GwntMPBaIAAqbpI
Rishabh Pant

Rishabh Pant की मैदान पर वापसी

चोट लगने के बाद पंत ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। सभी ने ये मान लिया था कि पंत अब सीरीज में नहीं खेलेंगे। पर पंत ने सभी को गलत साबित करते हुए अपने दर्द से आगे देश को रखा। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत दूसरे दिन मैदान पर उतरे।

फैंस ने बजाई ताली

पंत जब मैदान पर उतर रहे थे तो ये देखा जा सकता है कि वे सीढ़ियों से ठीक से उतर नहीं पा रहे थे लेकिन फिर भी वो मैदान पर उतरे। पंत की मैदान पर वापसी देखते हुए स्टैंड्स में मौजूद फैंस ने खड़े होकर उनकी हौसलाअफजाई की। पंत (Rishabh Pant) का टूटी उंगली के साथ मैदान पर वापसी करना उनका क्रिकेट के लिए जुनून दिखाता है।

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत के रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में क्या है फर्क? 5 पॉइंट में समझें

Rishabh Pant पर आया BCCI का अपडेट

BCCI ने सोशल मीडिया के जरिए अपडेट शेयर करते हुए लिखा, "ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पैर में इंजरी हुई थी, वो बाकी के मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। ध्रुल जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।"

बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल लंच के पहले रोकना पड़ा। बारिश के कारण खेल रुकने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। इस दौरान पंत 39 रन और वॉशिंगटन सुंदर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

Read More: IND vs ENG 4th Test Day 2 Rain: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, इंग्लैंड को फायदा और भारत को होगा नुकसान?

देश से बड़ा कोई दर्द नहीं... मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरे दिन ऋषभ पंत की होगी वापसी, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Rishabh Pant को हुआ फ्रैक्चर, इंग्लैंड दौरे से हुए बाहर! पंत की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है स्क्वॉड में जगह

Follow Us Google News