Asia Cup 2025 के बीच ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले हो पाएंगे फिट?

Rishabh Pant Injury: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वेस्टइंडीज दौरे से पहले पंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचने वाले हैं।

iconPublished: 13 Sep 2025, 07:11 PM
iconUpdated: 13 Sep 2025, 07:13 PM

Rishabh Pant Injury Update: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंजरी लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी के लिए जाने वाले हैं। कथित तौर पंत अगले हफ्ते बेंगलुरु के लिए निकलेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत अब रिहैब के लिए तैयार हैं। बताते चलें कि मेनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट के दौरान पंत को पैर में चोट लगी थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद डायरेक्ट पंत के पैर पर लगी थी।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले वापसी की राह पर Rishabh Pant

अक्टूबर में भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 02 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले पंत वापसी की राह पर निकल चुके होंगे। हालांकि देखने वाली बात यह होगी क्या पंत वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं।

Rishabh Pant

इंजरी के चलते मिस किया एशिया कप (Rishabh Pant)

पंत इंजरी के चलते एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं बन पाए। एशिया कप के स्क्वॉड में विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को रखा गया है।

यूएई के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में चुना गया था। जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था।

Rishabh Pant

Rishabh Pant का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 47 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की। टेस्ट की 82 पारियों में उन्होंने 44.50 की औसत से 3427 से रन बना लिए हैं।

इसके अलावा वनडे की 27 पारियों में पंत ने 33.50 की औसत से 871 रन स्कोर कर लिए हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में पंत ने 23.25 की औसत और 127.26 के स्ट्राइक रेट से 1209 रन बना लिए हैं।

Read more: 'किसी को भी हरा सकते हैं...' सलमान आगा एशिया कप में अभी तक नहीं खोल पाए खाता, IND vs PAK मैच से पहले किया बड़ा दावा

Asia Cup 2025 के बीच कुलदीप यादव किसको याद कर हुए भावुक? किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News