ऋषभ पंत की इंजरी ईशान किशन के लिए होगी फायदेमंद? एशिया कप में चमक सकती है किस्मत

Ishan Kishan: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को एशिया कप के लिए भारती स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

iconPublished: 08 Aug 2025, 06:00 PM
iconUpdated: 08 Aug 2025, 06:02 PM

Rishabh Pant Injury Might Helpful For Ishan Kishan: ऋषभ पंत को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट में चोट लगी थी। इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद डायरेक्ट पंत के पैर पर लगी थी। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सके थे। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या पंत की इंजरी ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए फायदेमंद साबित होगी?

बता दें कि ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच करीब 2 साल पहले खेला था। ऐसे में वह एक बार फिर जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करने को देख रहे होंगे। पंत की इंजरी उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी करेंगे Ishan Kishan

बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन ईस्ट जोन की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके ईशान एक बार फिर टीम में अपनी खोई हुई जगह वापस हासिल कर सकते हैं। मौजूदा वक्त में ऋषभ पंत की इंजरी ईशान के लिए कारगर साबित हो सकती है।

Ishan Kishan

एशिया कप 2025 में मिल सकता है मौका

पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को एशिया कप 2025 के लिए चुना जा सकता है। बताते चलें कि ईशान ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहटी में खेला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ईशान को एशिया कप के स्क्वॉड में चुना जाता है या नहीं।

Ishan Kishan

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भी शामिल करने की हुई थी बात

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर पंत की इंजरी के बाद सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ईशान के पास पांचवें और आखिरी टेस्ट में शामिल होने का मौका था, लेकिन उस वक्त वह इंजरी से जूझ रहे थे। इंजरी के चलते ईशान को बीसीसीआई का ऑफ ठुकराना पड़ा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एशिया कप के लिए भारतीय बोर्ड ईशान की तरफ देखता है या नहीं।

Read more: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, एक को जाना पड़ा जेल!

Rishabh Pant: कब होगी ऋषभ पंत की वापसी? एशिया कप के बाद भी करना होगा लंबा इंतजार

Follow Us Google News