Rishabh Pant Injury: इंजरी के बाद मैदान पर वापस लौटे ऋषभ पंत एक बार फिर चोटिल हो गए। इस बार पंत को कई बार गेंद लगी, जो अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है।
पहले हेलमेट, कोहनी फिर पेट... साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पर मंडराया संकट! ऋषभ पंत को लगी चोट
Rishabh Pant Injury: इंजरी के बाद वापस लौटे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक बार फिर इंजरी हो गई। टीम इंडिया को 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले पंत इंडिया-ए के लिए दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अनाधाकिर टेस्ट खेल रहे हैं। लेकिन सीरीज के दूसरे और आखिरी अनाधाकिर टेस्ट में पंत गंभीर रूप से चोटिल हुए।
इंजरी के चलते पंत को रिटायर हर्ट होकर मैदान के बाहर जाना पड़ा। बता दें कि पंत को एक बार नहीं बल्कि कई बार गेंद लगी। पहले उनके हेलमेट पर गेंद लगी। इसके बाद कोहनी और फिर पेट पर विकेटकीपर बल्लेबाज के गेंद लगी। यह वाकया दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन यानी शनिवार (08 नवंबर) को हुआ।

इंजरी के बाद मैदान पर हुई थी वापसी (Rishabh Pant)
इंग्लैंड दौरे (2025) पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पंत के पैर पर गेंद लगी थी, जिससे उन्हें फ्रैक्चर हुआ था। अब इंडिया-ए के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने वापसी की। लेकिन वह दोबारा चोटिल हो गए। पहली पारी में पंत ने 24 रनों की पारी खेली थी।
Rishabh Pant Retires Hurt After Blows to Helmet, Elbow, and Abdomen in India A Test#RishabhPant pic.twitter.com/ihuAskEWtZ
— Sports Yaari (@YaariSports) November 8, 2025
पहले मैच में किया था कमाल (Rishabh Pant)
अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले मुकाबले में पंत ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए दूसरी पारी में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने बता दिया था कि वह भारत की नेशनल टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
🚨Rishabh Pant injury update#RishabhPant pic.twitter.com/csjBttxo5n
— Sports Yaari (@YaariSports) November 8, 2025
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला मौका
गौर करने वाली बात यह है कि अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पंत को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। बताते चलें कि अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 22 नवंबर से गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Mohammed Shami: हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से मांगे और पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला