पहले हेलमेट, कोहनी फिर पेट... साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पर मंडराया संकट! ऋषभ पंत को लगी चोट

Rishabh Pant Injury: इंजरी के बाद मैदान पर वापस लौटे ऋषभ पंत एक बार फिर चोटिल हो गए। इस बार पंत को कई बार गेंद लगी, जो अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है।

iconPublished: 08 Nov 2025, 03:41 PM
iconUpdated: 08 Nov 2025, 03:46 PM

Rishabh Pant Injury: इंजरी के बाद वापस लौटे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक बार फिर इंजरी हो गई। टीम इंडिया को 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले पंत इंडिया-ए के लिए दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अनाधाकिर टेस्ट खेल रहे हैं। लेकिन सीरीज के दूसरे और आखिरी अनाधाकिर टेस्ट में पंत गंभीर रूप से चोटिल हुए।

इंजरी के चलते पंत को रिटायर हर्ट होकर मैदान के बाहर जाना पड़ा। बता दें कि पंत को एक बार नहीं बल्कि कई बार गेंद लगी। पहले उनके हेलमेट पर गेंद लगी। इसके बाद कोहनी और फिर पेट पर विकेटकीपर बल्लेबाज के गेंद लगी। यह वाकया दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन यानी शनिवार (08 नवंबर) को हुआ।

Rishabh Pant

इंजरी के बाद मैदान पर हुई थी वापसी (Rishabh Pant)

इंग्लैंड दौरे (2025) पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पंत के पैर पर गेंद लगी थी, जिससे उन्हें फ्रैक्चर हुआ था। अब इंडिया-ए के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने वापसी की। लेकिन वह दोबारा चोटिल हो गए। पहली पारी में पंत ने 24 रनों की पारी खेली थी।

पहले मैच में किया था कमाल (Rishabh Pant)

अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले मुकाबले में पंत ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए दूसरी पारी में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने बता दिया था कि वह भारत की नेशनल टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला मौका

गौर करने वाली बात यह है कि अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पंत को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। बताते चलें कि अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 22 नवंबर से गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read more: IND vs AUS 5th T20I: शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा मिलकर कर रहे थे कंगारू गेंदबाजों की कुटाई, तभी अचानक से रोकना पड़ा मुकाबला; क्या है वजह?

Olympics 2028: ओलंपिक में पाकिस्तान को नहीं मिलेगी जगह? भारतीय टीम का स्थान लगभग पक्का; जानें पूरा माजरा

Mohammed Shami: हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से मांगे और पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला