Rishabh Pant Update: हाल ही में ऋषभ पंत का बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो एनसीए में मेहनत करते दिख रहे हैं।
आसान नहीं थी ऋषभ पंत की वापसी, इंजरी के बाद किस तरह किया कमबैक; BCCI ने शेयर किया पूरा VIDEO
Table of Contents
Rishabh Pant Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 3 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी होने वाली है। पंत को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान चौथे टेस्ट मैच में पैर में फ्रैक्टर हो गया था। जिसके बाद से वो अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं।
हाल ही में ऋषभ पंत का बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो एनसीए में मेहनत करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने वो दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में भारत ए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पंत ने पहली पारी में 17 रन बनाए।
बीसीसीआई ने शेयर किया Rishabh Pant का वीडियो
पंत टीम इंडिया में कमबैक करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बहुत ज्यादा मेहनत करने के बाद अब पंत अब दोबारा मैदान पर कमबैक कर चुके हैं। मैदान पर वापसी के बाद ऋषभ ने बीसीसीआई के साथ बातचीत करके बताया कि कैसे वो दोबारा पूरी से सुपरफिट हुए हैं।

क्या बोले Rishabh Pant?
फिट होने के बाद बीसीसीआई से बातचीत के दौरान ऋषभ पंत ने कहा, ‘मझे लगता है कि शुरुआत से ही ये मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था। इंग्लैंड में मेरे पैर में फ्रैक्चर होना और उसके बाद पूरे प्रोसेस से होकर गुजरना एक बड़ी चुनौती थी। पहला पार्ट इस प्रोसेस का हीलिंग था। पहले 6 हफ्तों तक आपको पहले अपने फ्रैक्चर को हील करना था और इसके बाद सीओई आना था। ये ही प्लान था और यही मैंने भी यही किया।’
View this post on Instagram
कब वापसी करेंगे पंत?
पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत बहुत ज्यादा इंजरी से जूझ रहे हैं। जिसके कारण ही उनके कमबैक पर सभी की नजरें टिकी हुई होती है। पंत हालांकि हर बार धमाकेदार अंदाज में ही मैदान पर वापसी करते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है।