Rishabh Pant: ऋषभ पंत की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं

Rishabh Pant Return Update: ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो आइए जानते हैं कि क्या पंत वेस्टंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं।

iconPublished: 22 Sep 2025, 10:11 PM
iconUpdated: 22 Sep 2025, 10:38 PM

Rishabh Pant Return Update For IND vs WI Test: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। पंत को इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पैर पर चोट लगी थी। गेंद लगने से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है, जिसकी शुरुआत 02 अक्टूबर से होगी। ESPNcricinfo के मुताबिक, पंत का इस सीरीज में खेलना संभव नहीं दिख रहा है।

Rishabh Pant

24 सितंबर को होगी सिलेक्शन मीटिंग (Rishabh Pant)

रिपोर्ट में बताया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 24 सितंबर को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति मीटिंग करेगी, जिसमें सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मौजूद Rishabh Pant

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पंत इन दिनों बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग से गुजर रहे हैं। उन्होंने अब तक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की शुरुआत नहीं की है। पंत बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अगले अपडेट के इंतजार में है।

Rishabh Pant

वापसी के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं

वेस्टइंडीज टेस्ट के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। बताते चलें कि अब तक पंत की वापसी को लेकर किसी भी तरह की समय-सीमा तय नहीं हुई है।

पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका

गौरतलब है कि पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है। इंग्लैंड दौरे पर भी पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।

दौरे के आखिरी टेस्ट में जुरेल को पंत की जगह प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था। वहीं नारायण जगदीशन को बैकअप के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया था। लिहाजा, वेस्टइंडीज दौरे पर भी जुरेल मुख्य कीपर और नारायण जगदीशन बैकअप कीपर के रूप में नजर आ सकते हैं।

Read more: 24 घंटों के भीतर पाकिस्तान की दूसरी हार, भारत ने एक दिन में दो बार चटाई धूल

Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान पर मंडराया बाहर होने का खतरा, एक मैच गंवाते ही खेल खत्म; देखें समीकरण

Follow Us Google News