Rishabh Pant: पैर की उंगली में फ्रैक्चर होने के बाद ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर की पहली पारी में शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। कहीं पंत को इस पारी की मंहगी कीमत न चुकानी पड़ जाए।
Rishabh Pant ने नहीं मानी डॉक्टर की बात, 24 घंटे के अंदर ही मैदान पर उतरे बल्ला तान; कहीं चुकानी न पड़ जाए कीमत!

Table of Contents
Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। टूटे पैर के साथ ऋषभ पंत मैदान पर उतरे और इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 18वीं फिफ्टी भी पूरी की।
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पैर पर क्रिस वोक्स की गेंद लग गई। जिसके बाद वो पैर जमीन पर नहीं रख पा रहे थे। दर्द इतना था कि पंत मैदान पर ही लेट गए। जब मेडिकल स्टाफ ने उनका जूता उतारा तो उनके पैर में सूजन और छोटी उंगली के पास से खून निकलते देखा गया।

Rishabh Pant का दर्द से बुरा हाल
पंत की हालत को देखते हुए मेडिकल टीम उन्हें तुरंत स्कैन के लिए ले गई जहां ये पता चला कि उनके पैर की उंगली टूट गई है यानी फ्रैक्चर हो गई है। पंत के फ्रैक्चर की खबर सुनकर सभी भारतीय फैंस तो ये मान बैठे थे कि अब उनकी इस टेस्ट में वापसी नहीं हो पाएगी।
A SIX TO JOFRA ARCHER WITH AN INJURED TOE BY PANT. 🥶👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2025
- One of the Finest moment ever. pic.twitter.com/NWCmsTIm72
पंत को मिली थी 6 महीने आराम करने की सलाह
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में ये सामने आया कि पंत को डॉक्टर्स ने 6 महीने के लिए आराम करने की सलाह दी है यानी वे इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट भी नहीं खेलेंगे। लेकिन कुछ ही देर बाद बीसीसीआई ने पंत पर अपडेट जारी करते हुए कहा कि वे मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करते दिखेंगे। विकेटकीपिंग के लिए उनकी जगह मैदान पर ध्रुव जुरेल उतरेंगे।
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲: Rishabh Pant, who sustained an injury to his right foot on Day 1 of the Manchester Test, will not be performing wicket-keeping duties for the remainder of the match. Dhruv Jurel will assume the role of wicket-keeper.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
Despite his injury, Rishabh Pant has joined the…
पंत को चुकानी पड़ेगी इस अनदेखी की कीमत?
फिर क्या था पंत मैदान पर उतरे और उन्होंने चौके-छक्के की बारिश शुरू की। पंत ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका लगाते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। पंत की पारी देखकर हर भारतीय का दिल खुशी से गार्डन-गार्डन हो गया लेकिन साथ ही साथ इस बात की टेंशन भी होने लगी कि कहीं डॉक्टर की सलाह अनदेखी करके पंत ने कोई बड़ी गलती तो नहीं कर दी? जिसकी भरपाई उन्हें भविष्य में करनी पड़े।
BAD NEWS FOR INDIA ❌
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2025
Pant will not travel to the ground for Day 2's play after the medical team advised him not to put pressure on the fractured toe. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/dg1iShA445
Rishabh Pant की फिफ्टी
हालांकि, पंत मैनचेस्टर की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है पर वो पहली पारी में 75 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
Read More: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने 8 साल बाद गेंद से कर डाला ये बड़ा कारनामा