Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 2 चार दिवसीय मुकाबले के लिए ऋषभ पंत की वापसी हुई और उन्हें इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया गया है।
Rishabh Pant: चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने इंडिया-ए टीम के कप्तान; साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाएंगे तबाही!

Rishabh Pant appointed as captain of India A: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और उसके बाद पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया घर पर साउथ अफ्रीका की मेहमान टीम को होस्ट करेगी, जिसकी शुरुआत दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से होगी।
दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर को ईडन गार्डन में होने वाली है। इस सीरीज से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत को इंडिया A टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
Rishabh Pant को इंडिया A का कप्तान बनाया गया
साउथ अफ्रीका के भारत दौरे से पहले इंडिया A टीम दो चार दिवसीय मुकाबले खेलने वाली है। यह दौरा 30 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इन दोनों मुकाबलों के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम में वापसी हुई है। साथ ही उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है।
इंजरी के बाद पंत की वापसी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे कुछ समय से भारतीय क्रिकेट से बाहर थे। हालांकि, पंत ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कड़ी मेहनत करते हुए अपनी फिटनेस पूरी की है और वापसी के लिए तैयार हैं। इसी वजह से उन्हें इंडिया A में अभ्यास मुकाबलों के लिए चुना गया है।
भारत की स्क्वाड पहले चार दिवसीय मुकाबले के लिए
ऋषभ पंत (C) (WK), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (WK), साई सुधर्शन (VC), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटिदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मनव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर ब्रार, अंशुल काम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन
भारत की स्क्वाड दूसरे चार दिवसीय मुकाबले के लिए
ऋषभ पंत (C) (WK), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (WK), साई सुधर्शन (VC), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मनव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर ब्रार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रशिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
Hardik Pandya पहुंचे BCCI CoE, चोट पर जल्द आएगा अपडेट; कब से टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे मुकाबले?