Rishabh Pant Foot Injury: ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पैर में गंभीर चोट लग गई है। चोट के बाद पंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए हैं।
Rishabh Pant Injury: गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत, एंबुलेंस से गए बाहर; मैनचेस्टर में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किल

Rishabh Pant Foot Injury, IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पैर में गंभीर चोट लग गई है। चोट के बाद पंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए हैं। पंत खुद चलकर मैदान से बाहर नहीं गए, बल्कि उनके लिए एंबुलेंस को मैदान पर आना पड़ा। पंत का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है।
चोट लगने के बाद पंत 48 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 37* रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए हैं। पंत की जगह रवींद्र जडेजा बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे हैं।
डायरेक्ट पैर पर लगी गेंद (Rishabh Pant foot Injury)
इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स की गेंद सीधे पंत के जूते पर लगी, जिससे उनके पैर में चोट लगी। गेंद का जमीन पर टप्पा भी नहीं लगा था। डायरेक्ट लगने से पंत ज्यादा दर्द में दिखाई दिए। वहीं मैदान पर जब पंत ने जूता उतारा, तो उनके पैरा में काफी सूजन देखने को मिली थी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हुए। शॉट खेलते वक्त उन्होंने गेंद को मिस कर दिया था।
Rishabh Pant is in a lot of pain after reverse-sweeping Chris Woakes onto the top of his own foot... 🤕 pic.twitter.com/D55VeqqpVU
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
Rishabh Pant is driven off the field of play after suffering some severe swelling on his right foot and Ravindra Jadeja walks out to the middle... 🩹 pic.twitter.com/vJlu5CABQ8
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
The disappointment on Rishabh Pant's face. 💔 pic.twitter.com/WWVxitDL8X
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
Why always Rishabh Pant 💔 pic.twitter.com/36qJISovTy
— Team India (@FCteamINDIA) July 23, 2025
RISHABH PANT CANT WALK - A BIG BLOW FOR INDIA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
- Wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/MsxCpJewm0
लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली पर लगी थी चोट
गौरतलब है कि लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान पंत को उंगली में चोट लगी थी। मुकाबले के पहले दिन पंत चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने मुकाबले में विकेटकीपिंग नहीं की थी। हालांकि वह दोनों पारियों में बैटिंग के लिए मैदान पर जरूर उतरे थे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि मैनचेस्टर टेस्ट में पंत की इंजरी कितनी गंभीर है। क्या वह दोबारा खेलने के लिए मैदान पर उतर सकेंगे? क्या पंत मैनचेस्टर टेस्ट में भी विकेटकीपिंग नहीं करेंगे? इन सारे सवालों के जवाब किसी तरह का आधिकारिक अपडेट आने के बाद मिलेगा।
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को पछाड़ रचा इतिहास
India vs England Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट में पाकिस्तानी अंपायर, लाहौर में आतंकियों ने मारी थी गोली