Rishabh Pant Fifty: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने फ्रैक्चर पैर के साथ फिफ्टी जड़ दी। पंत ने इस दौरान जोफ्रा आर्चर पर एक झन्नाटेदार छक्का भी लगाया।
Rishabh Pant: टूटे हुए पैर के साथ ऋषभ पंत ने लगाई फिफ्टी, जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जड़ा झन्नाटेदार छक्का, VIDEO वायरल

Rishabh Pant Fifty With Fracture Foot: ऋषभ पंत ने टूटे पैर के साथ फिफ्टी पूरी करके अंग्रेजों को दिन में तारे दिखा दिए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पंत पैर में फैक्चर होने के बावजूद मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे और शानदार अर्धशतक पूरा किया।
फ्रैक्चर के साथ खेल रहे पंत ने इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को एक झन्नाटेदार छक्का भी लगाया। आर्चर ने पंत को स्लोअर गेंद फेंकी, जिसको उन्होंने सीधा मैदान के बाहर पहुंचा दिया। फिफ्टी से पहले आर्चर ने पंत के चोटिल पैर पर कई बार गेंद मारने की कोशिश भी की थी।
Rishabh Pant ने 69 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
बता दें कि पंत ने 69 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। बताते चलें कि पंत दूसरे दिन 37 रन के स्कोर के साथ मैदान पर उतरे थे। पहले दिन चोटिल होने पर पंत 37* रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए थे।
A special half-century this has been! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
Well played, Rishabh Pant 👏 👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/qYTRBh4ldg
54 रन बनाकर लौटे पवेलियन
पंत एक बार फिर जोफ्रा आर्चर का शिकार हुए। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज 75 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंत की पारी ने टीम को बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया।
RISHABH PANT SLAMMED JOFRA ARCHER FOR A SIX. pic.twitter.com/oSbTuOovnA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
मुकाबले में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे पंत
गौरतलब है कि मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया था कि पंत मुकाबले में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेट के पीछे नजर आएंगे। बोर्ड ने अपडेट देते हुए यह भी बताया था कि पंत टीम की जरूरत के हिसाब के लिए बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हालांकि यह चीज क्लियर नहीं की गई थी कि पंत सिर्फ पहली पारी में बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे या फिर दूसरी पारी में भी वो बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरी पारी में पंत की बैटिंग को लेकर क्या फैसला किया जाता है।