Rishabh Pant Century At Headingley: यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के नक्शेकमद पर चलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी शतक जड़ दिया है। पंत के शतक से टीम इंडिया को और मजबूती मिली है।
Rishabh Pant Century: गिल-जायसवाल के बाद ऋषभ पंत ने जड़ा धांसू शतक, किया स्पाइडर सेलिब्रेशन; अंग्रेजों के छूटे पसीने

Rishabh Pant Century At Headingley, IND vs ENG 1st Test: लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने भी शतक जड़ दिया है। इससे पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा था। गिल शतक लगाने के बाद अभी तक क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के नक्शेकदम पर चलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी शतक का स्वाद चख लिया है। शतक के बाद पंत ने अपना स्पाइडर सेलिब्रेशन भी किया।
पंत ने 146 गेंदों में शतक पूरा किया। शतक तक पहुंचने में पंत के बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले। शतक के साथ पंत और कप्तान गिल के बीच साझेदारी 200 रनों के पार पहुंच गई है। दोनों ही खिलाड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।

400 के पार पहुंचा भारत का स्कोर
पंत की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। पहला दिन समाप्त होने तक गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 359/3 रन बोर्ड पर लगा लिए थे। अब तक क्रीज पर आ चुके 5 बल्लेबाजों में से 4 ने 40 रनों का आंकड़ा पार किया है। सिर्फ डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ही बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
Rishabh Pant's Celebration >> pic.twitter.com/eHYj78gJmM
— Your Father (@76of43TheOval) June 21, 2025
इंग्लैंड पर उल्टा पड़ा उनका फैसला
गौरतलब है कि मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पिच को देखते हुए लगा कि स्टोक्स का यह फैसला सही साबित होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इंग्लिश टीम के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए या ऐसा कहा जाए कि भारती बल्लेबाजों ने उन्हें अपने आगे टिकने नहीं दिया।