Rishabh Pant Fifty: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत ने पैर में चोट के बावजूद लंगड़ाते हुए अर्धशतक जड़ा और एमएस धोनी व रोहित शर्मा के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए।
लंगड़ते हुए ऋषभ पंत ने चौके के साथ पूरा किया अर्धशतक, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को इस मामले में छोड़ा पीछे

Table of Contents
Rishabh Pant Batting: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां मैनचेस्टर के मैदान में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली पारी के दौरान गंभीर चोट लग गई।
पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करते हुए पंत के पैर के अंगूठे पर चोट लगी, जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए। हालांकि, दूसरे दिन उन्होंने मैदान पर लौटते हुए जबरदस्त जज़्बा दिखाया और न सिर्फ बल्लेबाज़ी की, बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
अर्धशतक लगाकर Rishabh Pant ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार अर्धशतक लगाया और टेस्ट इतिहास में एक खास मुकाम हासिल किया। सेना देशों (South Africa, England, New Zealand and Australia) में विदेशी सरजमीं पर 50+ स्कोर बनाने के मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। धोनी ने विदेशों में 13 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया था, जबकि अब पंत इस आंकड़े को पार कर चुके हैं।
🚨 HISTORY CREATED BY PANT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
- Rishabh Pant has most fifty plus scores as a visiting batter in SENA Tests. pic.twitter.com/U5toSeacE8
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छक्कों के मामले में टॉप पर पहुंचे पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस पारी में 2 छक्के लगाए और इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में अब पंत संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। उनके और रोहित के नाम अब 90-90 छक्के दर्ज हैं।
367 रनों पर सिमटी भारतीय पारी
भारत को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण मिला था। भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पहली पारी में 367 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाए, जबकि केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर ने अहम योगदान दिया।
Read More Here:
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा