Rishabh Pant Batting Despite Fracture: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत फ्रैक्चर होने के बावजूद बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे हैं। पंत के इस जज्बे को वाकई सलाम है।
Rishabh Pant के जज्बे को सलाम... फ्रैक्चर के बावजूद देश के लिए मैदान पर उतरे, अनिल कुंबले की दिलाई याद

Rishabh Pant Batting Despite Fracture Inspired By Anil Kumble: ऋषभ पंत ने मैनटेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की याद दिला दी। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन पंत को पैर में इंजरी हुई थी और स्कैन में यह साफ हो चुका है कि उन्हें फ्रैक्चर है।
बिल्कुल ऐसे ही अनिल कुंबले 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट में अनिल कुंबले टूटे हुए जबड़े के साथ बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। कुंबले ने साधारण बॉलिंग नहीं की थी, बल्कि उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को आउट भी किया था। कुंबले को बैटिंग के दौरान गेंद लगी थी, जिससे उनका जबड़ा फ्रैक्चर हो गया था।
बुरी तरह घायल हुए Rishabh Pant, फिर भी बैटिंग के लिए उतरे
बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पंत के पैर पर इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद लगी थी। वोक्स की गेंद जमीन पर टप्पा पड़े बगैर डायरेक्ट पंत के जूते पर लगी थी। गेंद लगने के बाद पंत का पैर सूज गया था और थोड़ा खून भी नजर आ रहा था। गेंद लगने के बावजूद पंत खुद से चलने के काबिल भी नहीं थे, लेकिन फिर भी वह दूसरे दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे हैं।
𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁 🫡
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
That's it, that's the post
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/uhtBxiTWjR
6 हफ्तों के आराम की मिली सलाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत इंजरी होने के बाद स्कैन के लिए हॉस्पिटल गए थे। स्कैन में यह साफ हो गया था कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के पैर में फ्रैक्चर है। पंत को रिकवरी के लिए कम से कम 6 हफ्तों के लिए आराम की सलाह दी गई थी।

हालांकि इन सारी चीजों को साइड में रखते हुए पंत बैटिंग के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। इंजरी के चलते पंत 37* रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए थे। अब उन्होंने यहीं से अपनी पारी की शुरुआत की है।