Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर की उंगली टूट गई थी।
बैसाखी के सहारे ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

Rishabh Pant: मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन यानी पांचवें दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत स्टेडियम पहुंच चुके हैं। पंत को बैसाखी के सहारे ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंचते देखा गया। पंत की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मैनचेस्टर टेस्ट का आज पांचवां और आखिरी दिन है। फिलहाल टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अभी भी 89 रनों की बढ़त है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पंत (Rishabh Pant) की इंजरी पर क्या अपडेट आता है और वो पांचवें दिन मैनचेस्टर में खेलेंगे या नहीं?
Rishabh Pant is in the ground ❤️ pic.twitter.com/AlDPJyE1wQ
— Ankur (@cricwithpant2) July 27, 2025
आपको बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ऋषभ पंत के पैर में क्रिस वोक्स की गेंद लग गई। जिससे उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया। फ्रैक्चर के बाद भारतीय फैंस ने उनकी मैदान पर वापसी की आस छोड़ दी थी। डॉक्टर्स ने भी पंत को 6 हफ्ते के लिए आराम की सलाह दी थी। लेकिन पंत ने वापसी की।

Rishabh Pant की होगी वापसी?
पंत ने न सिर्फ वापसी की बल्कि टूटे पैर के साथ उन्होंने अर्द्धशतक भी जमाया। हालांकि, वो विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं आ पाए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि क्या पंत भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आएंगे या नहीं?
Get Well soon Rishabh Pant (Spidey). 🫶♥️🥺 pic.twitter.com/JpszTArxs7
— indianTeamCric (@Teamindiacrick) July 27, 2025
Rishabh Pant has arrived on the ground. He’s clearly in severe discomfort 🥲
— Sandy (@flamboypant) July 27, 2025
I don’t know what’s going on in his mind but please God protect him at any cost 🥲🙏🏻 pic.twitter.com/EdDqtNZgh2
ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट
हालांकि, ऋषभ पंत की चोट पर टेस्ट के पांचवें दिन बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल अपडेट तो नहीं आया है। पंत मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे या नहीं ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन वे बैसाखी के सहारे मैदान में आते जरूर देखे गए हैं।
ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम... टूटे पैर पर नहीं चढ़वाया प्लास्टर, पांचवे दिन करेंगे बल्लेबाजी?