ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को भी मिलेगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने का मौका, किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?

Dhruv Jurel: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इन दिनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारियों में जुरेल के बल्ले से शतक निकला।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Nov 2025, 12:02 PM
iconUpdated: 09 Nov 2025, 12:20 PM

IND vs SA Test Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से अब टीम इंडिया का अगला मिशनल साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट, उसके बाद 3 मैचों की वनडे और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस लंबे मिशन के दौरान टीम इंडिया की टेस्ट, वनडे और टी20 टीमों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा।

भारत को सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। इससे पहले इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज तो खेली ही जा रही है। जिसमें इंडिया ए की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पारियों में लगातार शतक लगाया।

Dhruv Jurel की प्लेइंग XI में जगह पक्की

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) इन दिनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारियों में जुरेल के बल्ले से शतक निकला। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद 14 नवंबर से कोलकाता में खेले जाने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। जुरेल को नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनका स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में चुना जाना लगभग तय है।

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?

ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दोनों बल्लेबाज टीम में रहेंगे तो किसी खिलाड़ी का पत्ता कटना तय है, तो कौन होगा ये खिलाड़ी? पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर खेलने का लंबा मौका दिया गया है और यह तय है कि उन्हें हटाया नहीं जाएगा। इसका मतलब है कि अगर टीम जुरेल को बल्लेबाज के तौर पर शामिल करती है तो उन्हें ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठना पड़ेगा।

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, 'जुरेल (Dhruv Jurel) के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है। आदर्श रूप से, उन्हें दो जगहों पर शामिल किया जा सकता है। उनमें से एक जगह साई सुदर्शन की थी, जो नंबर 3 पर खेलते हैं, लेकिन उन्होंने अपने पिछले टेस्ट में अर्धशतक बनाया है और टीम प्रबंधन नंबर 3 पर एक स्थिर खिलाड़ी चाहता है। दूसरी जगह नीतीश रेड्डी हैं और उन्हें जुरेल से आगे नहीं खिलाया जा सकता क्योंकि भारतीय परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी की ज्यादा जरूरत नहीं होगी।'

Nitish Reddy
Nitish Reddy

नीतीश रेड्डी का पत्ता कटना तय

भारतीय परिस्थितियों में टीम को रेड्डी की गेंदबाजी की ज्यादा जरूरत नहीं होगी। ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहली पारी में रेड्डी को केवल चार ओवर गेंदबाजी करने का मौका दिए जाने के बाद दिल्ली टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल को खिलाने पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ था। दिल्ली टेस्ट में रेड्डी बल्लेबाजी का कुछ समय देने के लिए बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया था लेकिन उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया।

Read More: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखा 'शर्मा जी के बेटों' का दम

Rohit Sharma ने 5 किलो वेट और कम किया! साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटे रोहित शर्मा, VIDEO देख फैंस हुए हैरान

ऐसी दीवानगी नहीं देखी... फैन की बाइक के दीवाने हुए MS Dhoni, VIDEO देख दिल हो जाएगा खुश