India Playing 11: एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह को नहीं मिलेगी जगह? ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन

Rinku Singh Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत की प्लेइंग इलेवन से रिंकू सिंह बाहर ही बैठे नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं टूर्नामेंट के लिए टीम का कॉम्बिनेशन कैसा बन रहा है।

iconPublished: 04 Sep 2025, 05:08 PM
iconUpdated: 04 Sep 2025, 05:34 PM

Rinku Singh Asia Cup 2025 India Playing 11: एशिया कप 2025 को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम ने 19 अगस्त को एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था, जिसमें बाएं हाथ के फिनिशर रिंकू सिंह का नाम भी मौजूद है।

लेकिन अगर एशिया कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन देखा जाए तो उसमें रिंकू कभी भी फिट नहीं हो रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी इस बात पर भी जोर दिया कि प्लेइंग इलेवन में रिंकू की जगह नहीं बन रही है।

बाहर बैठेंगे Rinku Singh?

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह फिलहाल बाहर बैठ रहे हैं और शायद शिवम दुबे नंबर 7 पर होंगे अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है। हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा वहां हैं, तो जगह कहां है?"

Rinku Singh

रिंकू टी20 टीम के पर्मानेंट मेंबर

बताते चलें कि रिंकू ने अगस्त 2023 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए द्विपक्षीय सीरीज में लगभग बराबर ही खेलते हुए दिखाई दिए हैं। रिंकू अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं।

Rinku Singh

एशिया कप 2025 में भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी रिंकू को नहीं मिला था मौका

गौरतलब है कि रिंकू सिंह को 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में मौका नहीं मिला था। हालांकि रिंकू का रिजर्व खिलाड़ियों में नाम शामिल था। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर उन्हें एशिया कप में भी मौका नहीं मिलता है, तो फिर वह कब किसी मल्टी टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगे?

Read more: पाकिस्तानी क्रिकेटर रेप केस की जांच के बाद ब्रिटिश पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, PCB ने किया था सस्पेंड

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

Follow Us Google News