Rinku Singh: रणजी ट्रॉफी में रिंकू सिंह का बल्ला फिर गरजा। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 180 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़कर उत्तर प्रदेश को संकट से निकाला।
Rinku Singh: रणजी ट्रॉफी में गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक

Rinku Singh Century in Ranji Trophy: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह केवल सीमित ओवरों के खिलाड़ी नहीं, बल्कि लंबे फॉर्मेट में भी मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जड़कर उत्तर प्रदेश को संकट से बाहर निकाला। रिंकू ने 180 गेंदों में शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहकर टीम को संभाले रखा। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 8वां शतक रहा।
एक समय यूपी की हालत बेहद खराब थी टीम ने 178 रन पर अपने पांच विकेट खो दिए थे और आंध्र की पहली पारी के 470 रनों से बहुत पीछे थी। ऐसे में रिंकू ने जिम्मेदारी उठाई, संयम से शुरुआत की और धीरे-धीरे आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया|
Rinku Singh ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ की साझेदारी
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को इस पारी में विप्रज निगम का शानदार साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 122 रनों की अहम साझेदारी कर यूपी की वापसी कराई। इस पार्टनरशिप ने मैच का रुख बदल दिया और उत्तर प्रदेश को 300 के पार पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने शिवम शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की और अंत में जाकर उन्होंने मावी के साथ 38 रन जोड़े।

Rinku Singh के 3400 फर्स्ट क्लास रन पूरे
इस पारी के साथ रिंकू सिंह ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 3400 रन पूरे कर लिए हैं। यह उनका 51वां मैच था और उनका औसत 54 से अधिक का है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार आंकड़ा है। उनके नाम अब तक 8 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं। खास बात यह है कि इतनी निरंतरता के बावजूद रिंकू को अब तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि, उन्होंने भारत के लिए 34 टी20 और 2 वनडे मैच खेले हैं और वहां भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
Rinku Singh का अगला असाइनमेंट
रणजी में धमाल मचाने के बाद अब रिंकू सिंह का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया दौरा है। वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं। यह सीरीज़ 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक खेली जाएगी, और रिंकू से उम्मीद रहेगी कि वह अपनी यही फॉर्म टी20 में भी जारी रखें।
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब