Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के सबसे अनुशासित खिलाड़ियों में दो खिलाड़ियों का नाम चुना है।
भारतीय टीम का सबसे अनुशासित क्रिकेटर कौन? रिंकू सिंह ने किया बड़ा खुलासा; रोहित शर्मा को लेकर भी कही बड़ी बात

Rinku Singh on India's most disciplined cricketers: भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे लोकप्रिय और फिट टीमों में से एक है। टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए सिर्फ अच्छा प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस को मेंटेन करना भी बेहद जरूरी है। खिलाड़ियों की फिटनेस की लगातार चर्चा होती है।
इसी वजह से भारतीय टीम में कई फिट और अनुशासित खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह, जो इस समय एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा हैं, ने हाल ही में टीम के सबसे अनुशासित खिलाड़ियों के बारे में बताया है।
Rinku Singh ने बताया सबसे अनुशासित खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने राज शमानी के पॉडकास्ट में टीम इंडिया के सबसे अनुशासित खिलाड़ियों के बारे में बात की। जब उनसे पूछा गया कि टीम में सबसे अनुशासित खिलाड़ी कौन हैं, तो रिंकू ने कहा, “सबसे पहले विराट कोहली और उनके बाद सूर्यकुमार यादव।”
Question - Who is the Most disciplined Cricketer in Indian team?. (Raj Shamani Podcast).
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 10, 2025
Rinku Singh - "First Virat Kohli bhaiya and Suryakumar Yadav bhai". pic.twitter.com/NbWq6NQwGe
रोहित शर्मा की करी तारीफ
इसी पॉडकास्ट के दौरान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रोहित शर्मा और उनकी बल्लेबाजी की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब मैंने रोहित शर्मा भैया के साथ बल्लेबाज़ी की और उन्हें खेलते हुए देखा, तो सच में लगा कि उनमें कुछ तो ख़ास है। चाहे गेंदबाज़ कितना भी तेज़ क्यों न हो, या स्पीड कितनी भी ज्यादा हो, उस पर उनका कोई असर नहीं होता। वो बड़ी ही आसानी से पुल शॉट खेल देते हैं। उनके पास बल्लेबाज़ी में इतना टाइम होता है कि सबकुछ बेहद आसान लगता है। वो वाकई एक अलग ही लेवल के खिलाड़ी हैं।”
रिंकू सिंह है एशिया कप के लिए तैयार
रिंकू सिंह इस समय भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं और दुबई में मौजूद हैं। वे एशिया कप 2025 की तैयारी कर रहे हैं, जहां उन्हें इस टूर्नामेंट में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। भारतीय टीम और आईपीएल में उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी