Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक ऐसी खबर शेयर की जिससे उनके फैंस काफी डरे हुए हैं।
Rinku Singh: स्टार भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद गैंग से मिली धमकी, फिरौती में मांगे 5 करोड़; वेस्टइंडीज से जुड़े हैं तार

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है। मुंबई की क्राइम ब्रांच ने ये जानकारी शेयर की। हाल ही में रिंकू एशिया कप खेलकर भारत लौटे हैं।
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, रिंकू सिंह (Rinku Singh) को धमकी देने का काम दाऊद इब्राहिम गैंग का काम है। रिंकू सिंह को इस साल 3 बार धमकी मिल चुकी है। उनकी प्रमोशनल टीम को 3 बार धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं। दाऊद गैंग द्वारा दी गई धमकी में रिंकू सिंह से 5 करोड़ रुपये मांगे गए हैं।
Rinku Singh: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिंकू सिंह की अंडरवर्ल्ड से धमकी वाली खबर से क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। हाल ही में वो एशिया कप खेलकर भारत लौटे हैं। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रिंकू के बल्ले से ही विजयी रन निकले थे। रिंकू सिंह को धमकी देने के मामले में पुलिस ने जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक ने धमकी देने की बात कबूल भी कर ली है।

Rinku Singh: वेस्टइंडीज से क्या है कनेक्शन?
फिरौती मांगने वाले दोनों आरोपियों को वेस्टइंडीज से गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद है। बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज ने उन दोनों आरोपियों को 1 अगस्त को भारत को सौंपा था।
इन दोनों आरोपियों को पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के एवज में पुलिस ने गिरफ्त में लिया था। पुलिस की पकड़ में आने के बाद दोनों आरोपियों में से एक ने बताया कि उन्होंने रिंकू सिंह को भी कॉल कर उनसे फिरौती मांगी थी।